Mahindra Scorpio N को हाल ही में लॉन्च किया गया है, जिसे कंपनी ने सनरूफ के साथ पेश किया है। यह SUV अपने डिजाइन, बॉडी, इंजन और पावर के लिए मार्कट में काफी पसंद की जा रही है। लेकिन हाल ही में आया महिंद्रा स्कॉर्पियों एन का एक वीडियो इसे पसंद करने वालों या फिर इसे खरीदने का प्लान करने वालों की परेशानी बढ़ा सकता है।
दरअसल मामला सोशल मीडिया पर एक वीडियो का है जिसे अरूण पवार नामक यूट्यूबर के द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडिों में वो पहाड़ो की यात्रा के दौरान रास्ते में मिले एक झरने के नीचे अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन धोने के इरादे से लेकर जाते हैं।
सनरूफ वाली महिंद्री स्कॉर्पियों एन को झरने के नीचे लेकर जाने से पहले वो सनरूफ को बंद करते हैं फिर झरने के नीचे लकर जाते हैं। लेकिन होश तब उड़ जाते हैं जब वह देखते हैं कि सनरूफ बंद होने के बाद भी कार के अंदर झरने का पानी घुस रहा है।
वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि पानी केबिन की रूफ पर फिक्स किए गए स्पीकर, एसी वेंट्स से अंदर आने लगता है जबकि ऑटो खबरी इस बात की पुष्टी नहीं करता है। कि सनरूफ ठीक से बंद नही था। यह किसी खराबी के कारण भी हो सकता है।
यूट्यूबर अरुण पवार के द्वारा 53 सेकंड का यह वीडियों यूट्यूब शेयर किया गया है, जिसको करीब 5.5 लाख लोग देख चुके हैं। इस महिंद्रा स्कॉर्पियों में घुसे पानी के इस वीडियो पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
आदित्य सिंह नाम के यूजर ने लिखा है कि इसी कारण से चलते टोयोटा वालेअपनी फॉर्च्यूनर में सनरूफ नहीं दे रहे हैं दूसरे यूजर मीत गुरमानी ने लिखा कि Scorpio N बी लाइक, मै पानी-पानी हो गई है। बरार नाम के यूजर लिखते हैं कि लॉफिंग वाली इमोजी बनाकर लिखते हैं कि महिंद्रा वालों को बचाना काफी कठिन ही नहीं नामुमकिन है। एक यूजर ने लिखा कि स्कॉर्पियों के नहलाने से पहले रेनकोट पहना देते हैं।
वहीं आपको बता दें कि इस स्कॉर्पियों एन को कंपनी ने 1.99 लाख रुपये की कीमत में उतारा है। नई स्कॉर्पियों एन अपने मौजूदा मॉडल क्लासिक की तुलना में ज्यादा चौड़ी, ऊंची और लंबी है। यह SUV नए लैडर फ्रेम चेसिस पर बेस्ड है। जो कि इसे स्कॉर्पियों क्लासिक की तुलना में ज्यादा सेफ और मजबूत बनाता है। बता दें कि स्कॉर्पियों एन का वेटिंग पीरियड 6 से 14 महीनों का है। जो कि इसके वेरियंट पर डिपेंड करता है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी