काफी समय के इंतजार के बाद रॉयल एनफील्ड ने अपना अपडेटेड Interceptor 650 और Continental GT 650 को पेश कर दिया है। इन दोनो को कंपनी ने यूरोप ने पेश किया है। लेकिन इनकी डिटेल्स अब सामने आ चुकी हैं। ब्रांड अपने नए वेरियंट को ब्लैक-आउट वैरिएंट कह रहा है। नए कलर ऑप्शन के अलावा मोटरसाइकिल नए फीचर्स और नए अलॉय प्हील्स के साथ आता है। ये बाइक्स आने वाले कुछ दिनों में देश में भी लॉन्च की जाएंगी। तो ऐसे में इनकी डिटेल को जानते हैं।
Interceptor 650 और Continental GT 650 को नई LED हेडलैम्प के साथ अपडेट किया गया है, जो कि Super Meteor 650 से लिया गया है। मोटरसाइकिलों पर स्विचगियर को भी अपडेट किया गया है। स्विचगियर को Super Meteor 650, classic reborn और Meteor 650 से लिया गया है।
इसके अलावा इसमें नया USB पोर्ट देखने को मिलता है,जो कि राइडर को ड्राइविंग के वक्त मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने में सहायता करता है। इसमें नए लिवरेज भी हैं बता दें कि Interceptor 650 को दो नए कलर ऑप्सन ब्लैक रे और बार्सिलोना ब्लू के साथ पेश किया जा रहा है। कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में स्लिपस्ट्रीम ब्लू और एपेक्स ग्रे पेंट स्कीम है। इसमें आपको ब्लैक आउट एलीमेंट्स भी देखने को मिलते हैं। इसके इंजन हेड और एग्जॉस्ट पाइप अब ब्लैक-आउट हो गए हैं।
इसमें सबसे जरुरी बदलाव
जबकि कपनी ने सबसे जरुरी बदलाव किया है कि वह अलॉय व्हील्स को जोड़ना है 650 ट्विन्स के पहली बार लॉन्च होने के बाद से ही ग्राहक अलॉय व्हील्स की मांग कर रहे हैं। अब तक मोटरसाइकिल सिर्फ ट्यूब-टाइप टायर के साथ स्पोक रिम्स के साथ पेश की जाती थी। ऐसे में अगर किसी शख्स का पंचर हो जाए तो उसे ठीक करना काफी कठिन हो जाता था।
ये भी पढ़ें:महिंद्रा की इस SUV को खरीदने के लिए लोगों की लगी कतार, एक महीने में हुई 77 हजार से ज्यादा की बुकिंग!
बाइक्स में और अपडेट होने की उम्मीद
बता दें कि इन दोनों बाइक्स में एक औऱ अपडेट होने की उम्मीद की जा रही है। भारत के मार्केट में लॉन्च होने पर मोटरसाइकिल अब OBD2 के हिसाब से होगी। यह 648सीसी एयर ऑयल कुल्ड इंजन के साथ आती रहेगी। यह अभी भी 47बीएचपी की पावर और 52 एनएम का पीक टार्क पैदा करेगी। ड्यूटी पर गियरबॉक्स स्लिप औऱ असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड यूनिट है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी