MG Motors देश में जल्द ही अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक व्हीकल Air EV को पेश कर सकती है। हाल ही में इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग करते हुए स्पॉप किया गया है। जबकि यह नहीं है कि इन कारों को भारत की सड़कों पर पहली बार देखा गया है। इससे पहले भी कई रिपोर्ट में इसकी टेस्टिंग को लेकर दावा किया गया है। बता दें कि Air EV, जो कि Wulling Air EV का रीबैज वेरियंट है, इसे ऑटो एक्सपो 2023 में दर्शाया जाना था, लेकिन कंपनी ने इसे उस समय टाल दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि इसे आने वाले महीनों में लन्च किया जा सकता है।
बता दें कि MG Air EV के स्पोशिफिकेशन के बारे में अभी भी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि कंपनी की इन कारों में LEP-सेल बैटरी पैक का इस्तेमाल होगा, जो कि करीब 20 से 25kWH की कैपिशिटी का हो सकता है। लेकिन भले ही ये कार छोटी हो लेकिन ऐसा संभव है कि ये कार सिंगल चार्ज में 200 से 300 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देगी। कंपनी Air EV को एक सिटी कार के रुप में पेश करेगी।
मिलेंगे कमाल के फीचर्स
इस व्हीकल के फ्रंट में एक एलईडी लाइट बार मिल सकती है। इसके नीचे सेंटर में एक चार्जिंग का पॉइंट दिया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक कार में वर्टीकल-स्टैक्ड डुअल-बैरल हैडलाइट युनिट भी हो सकती है, जो कि व्हीकल के लुक को और शानदार बनाएगी। यह व्हीकल Wulling Air EV की तरह ही है। डैशबोर्ड में ट्विन डिस्पले है इसमें एसी वेंट स्लिमर है और इंफोटेनमेंट यूनिट को नीचे रखा गया है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस 4 सीटर कार में दो बैटरी पैक का ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। जिसमें 17.3kWh और 26.7kWh की बैटरी शामिल है। जो कि क्रमश: 200KM और 300KM तक की रेंज देने में सक्षम होगी।
इस इलेक्ट्रिक कार का साइज
इस इलेक्ट्रिक कार के आकार की बात करें तो अंतराष्ट्रीय मार्केट में मौजूद Wuling Air EV के बराबर हो सकती है। इसकी लंबाई 2,974 मिमी, चौड़ाई 1,505 मिमी और ऊंचाई 1,631 मिमी होगी। इस इलेक्ट्रिक कार का व्हील बेस 2,010 मिमी होगा। इसका मतलब यह है कि ये इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी से भी छोटी होगी।
MG Air EV में मिलेंगे ये बदलाव
MG मोटर इंडिया इस गाड़ी में कुछ जरुरी बदलाव भी करेगी। वहीं क्लाइमेट कंट्रोल और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा। जिससे कि ये गाड़ी भीषण गर्मी औऱ मौसम के बदलावों को झेल सके। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपये तक हो सकती है। जबकि इसकी कीमत के लॉन्च होने तक ऑफिशयल रुप से ऐलान नहीं किया जाएगा।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी