Best Selling Bikes: बीते महीने मोटरसाइकिल की सेलिंग में काफी उछाल देखने को मिला है। जनवरी 2023 में बाइक की सेलिंग 11.63 फीसदी बढ़कर 6,56,474 यूनिट हो गई है। 1 साल पहले यानि कि जनवरी में बाइक्स की 5,88,105 यूनिट की सेल हुई थी। अगर आप अपने लिए एक बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यहां दी गई लिस्ट को देख कर डिसाइड कर सकते हैं। यहां हमने बीते महीने अधिक बिकने वाली 5 मोटर बाइक के बारे में बताया है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको क्या पसंद आ रहा है।
सबसे अधिक बिकने वाली बाइक्स
आपको बता दें कि मोटरसाइकिल की लिस्ट में हीरो स्प्लेंडर टॉप पर रही है। बीते महीने में इसकी 2,61,833 बाइक्क की सेलिंग हुई है। जनवरी 2022 के मुताबले स्प्लेंडर की सेलिंग 25.72 फीसदी अधिक है।
दूसरे नंबर पर होंडा सीबी शाइन बाइक है। इसकी बीते महीने 99,878 ईकाई बिकी हैं। जनवरी 2022 की सेलिंग के मुकाबले Honda CB Shine की सेलिगं में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।
तीसरे नंबर पर बजाज पल्सर लिस्ट की गई है जिसकी सेलिंग बीते महीने 26.09 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 84,279 ईकाई हो गई है। कंपनी ने हाल ही में नई वाली पल्सर 220F की बुकिंग को शुरु कर दिया है।
वहीं चौथे नंबर पर हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) है इसमें 44.32 फीसदी की गिरावट के हिसाब से इसकी बिक्री 47,840 यूनिट रही है।
इसके बाद पांचवें नंबर पर बजाज प्लेटिना है, जिसकी बीते महीने 9.94 फीसदी बिक्री गिरकर 41,873 यूनिट तक रह गई है।
ये भी पढ़ें:- क्या मतलब की एक 1 लाख में Sports bike मिल रही है? 5.9 सेकंड में तूफानी रफ़्तार बनेगी…!
Top 5 Best Selling Bikes
हीरो स्प्लेंडर – 2,61,833 यूनिट
होंडा सीबी शाइन – 99,878 यूनिट
बजाज पल्सर – 84,279 यूनिट
हीरो एचएफ डीलक्स – 47,840 यूनिट
बजाज प्लेटिना – 41,873 यूनिट
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी