इस स्कूटर पर टूटी भीड़, एक महीने में ही बिक गए 1.5 लाख से अधिक यूनिट्स! जानिए टॉप 5 के खिलाडी

activa

हर महीने की तरह पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट भी जारी कर दी गई है और आज हम आपको बिक्री के मामले में टॉप पांच में रहे स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। एक नाम तो आपको पता ही होगा, वो हमेशा की तरह टॉप पर रहा है। जी हाँ, Honda Activa की बात हो रही है। इस स्कूटर ने सेल्स के मामले में एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया है। टॉप पांच स्कूटर की लिस्ट में एक इलेक्ट्रिक मॉडल भी है, चलिए विस्तार से एक नजर इस रिपोर्ट पर डालते हैं।

नवंबर में होंडा ने एक्टिवा के अकेले 1,95,055 यूनिट्स की बिक्री की। ये सालाना आधार पर 11.98 फीसदी की ग्रोथ को दर्शाता है। पिछले साल नवंबर महीने में होंडा ने एक्टिवा के 1,74,084 यूनिट्स की सेल की थी। 42 फीसदी के करीब मार्केट शेयर लेकर चल रही होंडा देश की सबसे बड़ी स्कूटर निर्माता है। कंपनी के बाकी मॉडल्स की बिक्री भी शानदार रही है।

दूसरे नंबर पर रही Tvs Jupiter की बिक्री में 53.64 फीसदी की सालाना बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले साल जहां इसके 47,442 यूनिट्स बाइक थे, वहीं इस साल ये बढ़कर 74,859 यूनिट्स हो चुके हैं। इसके

स्कूटर बिक्री में सुजुकी को तीसरा स्थान मिला है, कंपनी के Access मॉडल की बिक्री भी शानदार रही है। सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री 48,113 यूनिट्स से बढ़कर 52,512 यूनिट्स हो चुकी है।

चौथे स्थान पर Tvs मोटर्स ने कब्ज़ा किया है, कंपनी के Ntorq मॉडल की बिक्री में भी शानदार बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले साल कंपनी ने स्कूटर के 17,003 यूनिट्स की बिक्री की थी, ये अब बढ़कर 30,396 यूनिट्स हो चुकी है।

जिस इलेक्ट्रिक मॉडल की बात हमने शुरू में की उसे ओला इलेक्ट्रिक बेचती है। इसका नाम Ola s1 है। टॉप पांच स्कूटर्स की बिक्री लिस्ट में स्थान बनाने वाला ये एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है। पिछले महीने कंपनी ने इसके 29,808 यूनिट्स की बिक्री की, जोकि नवंबर 2022 के 16,385 यूनिट्स से काफी अधिक है। अगर आप भी स्कूटर खरीदने जा रहे हैं तो इनमें से किसी एक मॉडल की ओर जा सकते हैं, ये सभी स्कूटर परफॉरमेंस के मामले में कमाल के हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।