Yamaha MT 15 2024 के आगे आते ही डूब गई KTM की नइया! लड़के बोले अब…

yamaha-mt-15

स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में एक के बाद एक नई बाइक्स को लॉन्च किया जा रहा है, इसी कड़ी में पेश है Yamaha MT-15, जी हाँ। काफी समय से लॉन्च की राह देख रही इस बाइक को लॉन्च कर दिया गया है और इसके सभी फीचर्स की जानकारी भी सामने आ चुकी है। अगर आप भी युवाओं की पहली पसंद इस स्पोर्ट्स बाइक को खरीदने की प्लानिंग में हैं तो इस बाइक की टेस्ट राइड के लिए यामाहा के शोरूम में टेस्ट राइड बुक कर सकते हैं। बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू होने की उम्मीद है।

1.67 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली इस बाइक का इंजन ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। इसमें 10000 आरपीएम पर 18.4 PS की पावर और 7500 आरपीएम पर 14.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता वाला Liquid cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve 155 सीसी इंजन दिया गया है। इसके साथ Wet, Multiple Disc और Constant mesh 6 Speed गियर बॉक्स मिलते हैं।

लिक्विड कूल्ड इंजन होने की वजह से बाइक की क्षमता अन्य के मुकाबले काफी बढ़ जाती है। एडवांस फीचर्स देखें तो इसमें वाई-कनेक्ट, वीवीए, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, फ्यूल इकॉनमी, शिफ्ट टाइमिंग लाइट, वीवीए इंडिकेटर, साइडस्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, स्थिति लाइट – एलईडी, फोन बैटरी स्तर की चार्जिंग, लास्ट पार्किंग स्थान, रेव्स डैशबोर्ड , रैंकिंग और एल्यूमिनियम स्विंगआर्म की सुविधा मिलती है।

ये भी पढ़ें: Honda Shine 150 को देखते ही Bajaj Pulsar को आया चक्कर, जल्दी पढ़े कब होगी लॉन्च

800 mm चौड़ाई, 2015 mm लंबाई और 1070 mm उंचाई के साथ 810 mm की सैडल हाइट, 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेन्स और 1325 mm लंबा व्हीलबेस मिल जाता है। LED लाइट्स के साथ बाइक की खूबसूरती काफी बढ़ जाती है और इनके होने से रात के समय में चलने में भी सहूलियत होती है। फ्रंट में Telescopic upside down Front Fork और रियर में Linked-type Monocross सस्पेंशन के साथ सफर आरामदायक हो जाता है।

स्पोर्ट्स बाइक होने के नाते yamaha MT-15 के दोनों टायर्स पर डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल एबीएस मिल जाता है। ये कठिन समय में काफी मददगार होने वाला है। बाइक के नए मॉडल में थोड़ा बदलाव नजर आ रहा है, इसका फ्रंट शार्प हो गया है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।