Himalayan 450 की टेस्ट राइड शुरू, अभी बुक करने पर इतने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी

himalayan-450

नई हिमालयन 450 (Himalayan 450) को लॉन्च कर दिया गया है और कुछ शहरों में टेस्ट राइड भी शुरू हो चुकी है, अपने शहर में टेस्ट राइड के लिए आपको शोरूम विजिट करना होगा। कंपनी पुरानी हिमालयन 411 को बंद कर उसकी जगह नई हिमालयन को लेकर आई है।

अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए 2.84 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे, ये इसके टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत है। नई हिमालयन 450 का सीधा मुकाबला बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस और केटीएम 390 एडवेंचर एक्स से होने वाला है। इन बाइक्स को भी एडवेंचर सेगमेंट में लॉन्च किया गया है।

24 नवंबर से ही इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है, इसकी डिलीवरी इस महीने से शुरू हो सकती है, कंपनी से जुड़े अधिकारीयों का कहना है की वो कम से कम समय में कस्टमर्स को बाइक की डिलीवरी देने का प्रयास कर रहे हैं। यानी की हिमालयन 450 को खरीदने के लिए एक महीने पहले बुकिंग करनी होगी, हालांकि कुछ समय बाद ये स्थिति सामान्य हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: धाकड़ अंदाज में मार्केट पहुंची KTM 1390 Super Duke R, ये रहा इंजन

चूँकि यह एडवेंचर बाइक है, इसे बड़े आराम से ऑफ़ रोडिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। बाइक में 43 मिमी अपसाइड डाउन फोर्क और 200 मिमी एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक लगे हैं। स्विचेबल एबीएस (डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ। इनके होने से सेफ्टी भी बढ़ जाती है और ऑफ़ रोडिंग के दौरान सेफ्टी का होना सबसे जरुरी है।

नई हिमालयन में कई ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं जो पिछले मॉडल में नहीं थे। इनमें एलईडी हेडलैंप, गूगल मैप नेविगेशन, राइडिंग मोड, एलईडी टर्न सिग्नल, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, लंबी पारदर्शी विंडस्क्रीन, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, स्प्लिट सीट शामिल हैं। रॉयल एनफील्ड ने कन्फर्म कर दिया है की वो हिमालयन 411 को अपडेट नहीं करने वाले हैं। यानी की फिर इनके पास सिंगल विकल्प होगा।

अगर आप भी ऑफ़ रोडिंग के शौक़ीन हैं और आने वाले दिनों में लंबी राइड पर जाने की प्लानिंग में हैं तो हिमालयन 450 के लिए जा सकते हैं। टेस्ट राइड से बाइक की क्षमता का भी अनुमान लगाया जा सकता है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।