हेलमेट पहनने के बाद भी कट सकता है 2000 रुपये का चालान! नहीं करनी है ये गलती

helmet-rules

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करना कितना भारी पड़ सकता है, ये उन लोगों से पूछिए इनका चालान किया गया है। अगर आप बाइक चलाते हैं और हेलमेट नहीं लगाते हैं तो चालान काटना तय है, लेकिन क्या आपको पता है की हेलमेट पहनने के बाद भी आपका चालान कट सकता है। जी हाँ, बिलकुल सही पढ़ रहे हैं। पहले ये नियम था की अगर कोई हेलमेट नहीं पहनेगा तो उसका चलाना किया जाएगा, लेकिन नए मोटर व्हीकल एक्ट में सही से हेलमेट न पहनना भी नियम तोड़ने की श्रेणी में आ चुका है।

अगर अपने हेलमेट को सही ढंग से नहीं पहन रखा है तो ट्रैफिक पुलिस की ओर से बिना किसी चेतावनी के चालान काटा जा सकता है। कई बार लोग हेलमेट को लगाते तो हैं, लेकिन उसकी स्ट्रिप को बंद नहीं करते हैं। स्ट्रिप नहीं लगाने पर 2000 रुपये का चालान किया जा सकता है, ये हेलमेट न लगाने की श्रेणी में आता है।

कुछ शहरों में पहले चेतावनी दी जा रही है, उसके बाद चालान किया जा रहा है। अगर आप पहली बार ऐसा करते हुए पकडे जा रहे हैं तो एक हजार रुपये और दूसरी बार में दो हजार रुपये का चालान किया जा सकता है। नए मोटर अधिनियम के मुताबिक हेलमेट को सही से पहना होना चाहिए, उसकी स्ट्रिप बंद होनी चाहिए, लॉक नहीं टुटा होना चाहिए और हेलमेट एक आधिकारिक कंपनी का होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Toyota Sales: भर गई टोयोटा की तिजोरी, अब तो 46 लाख रुपये वाली…

अगर आप किसी ऐसे हेलमेट का प्रयोग कर रहे हैं, जो ISI मार्क के बिना आ रहा है, तो इसे लगाना भी नियम तोड़ने के बराबर ही है। लोकल हेलमेट आपको चालान से बचा सकता है, जान जाने से नहीं। रोड पर होने वाले एक्सीडेंट में ज्यादातर मौतें सर में चोट लगने से होती हैं, अगर हेलमेट पहन रखा है तो आप घायल होने से बच जाएंगे।

लोकल स हेलमेट एक्सीडेंट के वक़्त अपनी बिलकुल भी सुरक्षा नहीं करता है। हेलमेट की अनिवार्यता के बाद अब ट्रैफिक विभाग का ध्यान सभी सवारियों के लिए हेलमेट पहनने पर है। यानी की अगर बाइक पर दो लोग जा रहे हैं तो दोनों को हेलमेट लगाना होगा, बड़े शहरों में इसका सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।