Toyota Sales: भर गई टोयोटा की तिजोरी, अब तो 46 लाख रुपये वाली…

toyota

Toyota Sales: अगर आप भी टोयोटा की गाड़ियां पसंद करते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने पर आनंद की अनुभूति होने वाली है। क्योंकि टोयोटा मोटर्स की सेल में सालाना आधार पर बड़ी बढ़त देखने को मिल रही है, जोकि किसी भी चाहने वाले के लिए सबसे बड़ा शुकुन है। रिपोर्ट्स के आधार पर जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक पिछले महीने टोयोटा मोटर्स ने सालाना आधार पर 45.24 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। कंपनी की जिन तीन कारों ने सबसे बेहतर परफॉर्म किया है, उनमें Innova Hycross, Glanza और Hyryder है। आइए आंकड़े से समझते हैं की किस कार को कितनी बिक्री मिली है, पिछले महीने।

Innova Hycross

टोयोटा मोटर्स की टॉप सेलिंग कार बन चुकी Innova Hycross की बिक्री 20,542 यूनिट्स रही है, जबकि इस समय के दौरान पिछले महीने ये बिक्री 14,143 यूनिट्स थी। कंपनी के पोर्टफोलियो में इस कार की हिस्सेदारी 24.43 फीसदी रही है। बताया जा रहा है की भारी डिमांड को देखते हुए इसके प्रोडक्शन को भी बढ़ा दिया गया है।

Glanza

टोयोटा की बिक्री में जिस दूसरी कार का बड़ा योगदान है वो Glanza है। अक्टूबर 2022 के 3767 यूनिट्स के मुकाबले इस कार की बिक्री इस साल बढ़कर 4724 यूनिट्स हो चुकी है। सालाना आधार पर इसमें 25 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई है। टोयोटा ग्लैंजा भारत की टॉप दस हैचबैक कारों में से एक रही है। इसके फीचर्स एडवांस हैं और परफॉरमेंस के मामले में भी शानदार है।

ये भी पढ़ें: Toyota Camry की सेल को भारत से मिला बूस्ट, पिछले महीने बीके इतने यूनिट्स

Hyryder

हाइब्रिड इंजन के साथ आने वाली Hyryder ने बिक्री हासिल करने के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया है, इस कार की सेल्स में सालाना आधार पर 17 फीसदी की बढ़त हुई है। पिछले साल अक्टूबर में जहां 3384 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, वहीं इस साल ये 3987 यूनिट्स हो चुकी है। नहीं पता तो बता दें की इस कार को मारुती ग्रैंड विटारा के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। पिछले साल ये देश की नंबर एक कार रही थी।

टोयोटा की बढ़ती सेल ये बताती है की कम कीमत वाले सेगमेंट में आना सही फैसला था। हालांकि इनकी महंगी कारों को भी बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है, अब टोयोटा कॅमेरी को ही देख लीजिये। इस कार की बिक्री में सालाना आधार पर दो सौ फीसदी की बढ़त हुई है, इसकी कीमत 46 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आस-पास है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।