नए ग्राफिक्स और ओबीडी2 कंप्लायंट इंजन से लैस है Honda की अपडेटेड Hornet

honda-hornet

एक के बाद एक अपनी पॉपुलर मोटरसाइकस को होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपडेट कर रही है और अब कंपनी ने इसी कड़ी में ओबीडी2 कंप्लायंट 2023 होर्नेट 2.0 (Hornet) भी लॉन्च कर दिया है। स्ट्रीट फाइटर के रूप में डिजाइन की गई इस अपडेटेड होर्नेट 2.0 की एक्स शोरूम क़ीमत 1,39,000 रुपये है। यह पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट सैंगरिया रैड मैटेलिक, मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक जैसे कई आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

हीं इस नए अपडेटेड अवतार में शानदार नए ग्राफिक्स और बल्की टैंक के साथ मस्कुलर डिजाइन और बेहतरीन लुक भी दिए गए हैं। आपको बता दें कि ओबीडी2 कंप्लायंट इंजन बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ ही शानदार माइलेज भी प्रदान करता है। वहीं अगर ओबीडी2 कंप्लायंट 2023 होर्नेट 2.0 के लुक और फीचर्स की बात कर लेते हैं तो ग्राहक को इसमें बेहतर विजिबिलिटी औके लिए एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एक्स-शेप के एलईडी टेल लैंप मिलते हैं।

साथ ही प्रीमियम शॉर्ट मफलर, अलॉय व्हील्स और स्प्लिट सीट इस बाइक के स्पोर्टी कैरेक्टर को और अधिक बढ़ाते हैं। इस बाइक की हैंडलिंग को एरोडायनैमिक डिजाइन स्मूद बनाकर हाई स्पीड पर भी स्थिरता देता है। इसके साथ ही स्पोर्टी स्प्लिट सीट और की ऑन टैंक प्लेसमेंट इसके स्ट्रीट फाइटर कैरेक्टर को यह कई गुना अधिक बढ़ाकर राइडर को एक सुविधाजनक एक्सपीरियंस देते हैं। इसे एलुमिनियम फिनिश्ड फुट पेग्स और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं।

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है Toyota Century SUV, पहली झलक ने जीता दिल

2023 होंडा होर्नेट 2.0 मोटरसाइकिल में पूरी तरह डिजिटल क्रिस्टल इंस्ट्रुमेंट पैनल दिया गया है जो आधुनिक जानकारी और 5 लेवल्स ब्राइटनैस के साथ है। इसमें फ्रंट और रियर पैटल डिस्क ब्रेक्स और सिंगल-चैनल एबीएस जैसी सुरक्षा खूबियां भी शामिल हैं। ग्राहकों को 184.40 सीसी बीएस6 ओबीडी2 कंप्लायंट इंजन मिल जाता है जो 12.70 किलोवॉट पावर और 15.9 एनएम पिक टॉर्क उत्पन्न करता है। साथ ही यह नए असिस्ट एंड स्लिपर क्लच के साथ आता है जो गियर शिफ्ट को आसान बनाता है। होर्नेट 2.0 में मल्टीपल सेंसर्स और मॉनिटर कॉम्पोनेंट्स हैं जो इसकी एमिशन परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।