Toyota Land Crusier 300 को देखते ही जापान निकली Fortuner, नहीं मिली

toyota-land-cruiser-300

Toyota Land Crusier 300: आज का यह आर्टिकल काफी दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हर भारतीय के दिलों पर राज करता है और सबों का मन होता है कि एक बार इस गाड़ी पर जरूर चढ़े। इतना ही नहीं बल्कि इस कर को बड़े-बड़े लोग ही अपने पास रखते हैं। जी हां हम किसी और के नहीं बल्कि Toyota Land Crusier 300 की बात कर रहे हैं। इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि इसे आम इंसान कभी ले ही नहीं सकता है और सिर्फ आम इंसान ही नहीं बल्कि कोई ठीक-ठाक अमीर व्यक्ति भी नहीं ले सकता है।

आगे की इस खबर में हम आपको टोयोटा मोटर कंपनी के इस 2.10 करोड़ रुपए के गाड़ी में आने वाली तमाम चीजों के बारे में बताएंगे। यानी कि हम आपको आगे इस एसयूवी में आने वाली इंजन पावर, माइलेज फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत सभी चीजो के बारे में बताएंगे।

Toyota Land Crusier 300 की इंजन

टोयोटा मोटर कंपनी के एसयूवी में आपको सिर्फ एक डीजल इंजन दिया जाता है। जो कि 3346 cc का है। वहीं, यह एसयूवी लगभग 4000rpm पर 304.41bhp का पावर और 1600-2600rpm पर 700Nm की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम मानी जाती है। यह एसयूवी आपको सिर्फ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में देखने को मिलती है। जिसमें कुल पांच लोगों के बैठने की क्षमता है।

Toyota Land Crusier 300 की माइलेज

टोयोटा मोटर कंपनी अपनी Toyota Land Crusier 300 में लगभग 110 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी देती है। वहीं, इसके माइलेज को लेकर के कंपनी की ओर से फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह एसयूवी लगभग 6-7 kmpl तक की माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें: Hero Super Splendor New को देखते ही Honda Shine 100 के खेमे में मची खलबली

Toyota Land Crusier 300 की फीचर्स

Toyota Land Crusier 300 के फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में आपको 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑफ रेडिंग टेक्नोलॉजी, प्रीमियम इंटीरियर और आगे कुछ बेसिक फीचर्स जैसे कि एयरबैगस, पावर स्टीयरिंग समेत तमाम फीचर्स दी जाती है।

Toyota Land Crusier 300 की कीमत

टोयोटा मोटर कंपनी का यह एसयूवी मेहज एक वेरिएंट में देखने को मिलता है। जो कि पांच अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ आता है और इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.10 करोड़ रुपए है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।