EV: अब टू व्हीलर खरीदने वालों को सब्सिडी लेना पड़ सकता है महंगा, कंपनी कर रही पेनाल्टी…

ev

क्या हाल ही में आपने कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर या फिर इलेक्ट्रिक बाइक (EV) खरीदी है? अगर हां, तो अब आप अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाएं. जी हां, दरअसल कुछ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियां 2.5 लाख कस्टमर्स से सब्सिडी का पैसा रिफंड करने की प्लानिंग कर रही हैं. डीलरशिप के जरिए ये कंपनियां कस्टमर्स से पैसा वापस लेने की कोशिश करेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कंपनियां इस हफ्ते पब्लिक नोटिस जारी करके वसूली की प्रक्रिया भी शुरू कर सकती हैं.

जो कंपनियां कस्टमर्स से पैसे वापस मांगने वाली हैं उनके नाम रिवोल्ट, हीरो इलेक्ट्रिक, बेनलिंग और एमो मोबिलिटी हैं. ऑटो वेबसाइट अप प्रोफेशनल की मानें तो हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने तकनीकी कारणों के चलते इन ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर पर FAME 2 की सब्सिडी रद्द कर दी है. इन कंपनियों को सब्सिडी का पैसा अब सरकार को लौटाना होगा.

रिवोल्ट, हीरो इलेक्ट्रिक, बेनलिंग और एमो मोबिलिटी ने माना है कि सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल (SMEV) के जरिए वे पब्लिक नोटिस जारी करेंगी. वहीं जनवरी 2020 से सितंबर 2022 के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर या फिर बाइक खरीदने वाले कस्टमर्स को उसके सब्सिडी का पैसा रिटर्न करना होगा। दरअसल इस दौरान बिके इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को सब्सिडी के तहत बेचा गया था और इस तरह ये टू-व्हीलर्स कस्टमर्स को कम कीमत में मिल गए. अब सब्सिडी की रिकवरी चिंता का सबब बन सकती है. वहीं, कस्टमर्स से पैसे मांगना डीलर्स के लिए भी आसान नहीं होगा. खुद कंपनी को कस्टमर्स पैसा वापस करें ये तो मुश्किल ही लगता है.

ये भी पढ़ें: New car: बहुत जल्द आने वाली है फेमस 7 सीटर कार, फेस्टिव सीजन में करेगी धमाकेदार एंट्री

पब्लिक नोटिस के जरिए कंपनियां कस्टमर्स से रिक्वेस्ट करेंगी कि वे सब्सिडी का पैसा वापस कर दें. कंपनियां ये पैसा रिकवरी के बाद सरकार को लौटा देंगी. वहीं हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री के फैसले पर SMEV ने सवाल खड़े किए हैं. एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि बिना ठोस वजहों के ये मिनिस्ट्री ने कदम उठाया है। करीब 2.5 लाख लोगों पर रिकवरी की प्रोसेस का असर होगा. अब अगर ऐसा होता है तो लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों से भी दूरी बना सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह मामला कैसे सुलझता है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।