Rumion: टोयोटा की ये शानदार एमपीवी कार तीन वेरिएंट में हुई लॉन्च, ये फीचर्स होंगे शामिल

rumion

अब टोयोटा ने बजट 7 सीटर कार खरीदने वालों के लिए अपनी नई बी-सेगमेंट एमपीवी रूमियन इंडियन कस्टमर्स के लिए मार्केट में लॉन्च कर दिया है। अपने अच्छे लुक और फीचर्स वाली यह टोयोटा रूमियन पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही ऑप्शन में आई है और इसकी माइलेजभी 26.11 km/kg तक है। ऐसा बताया जा रहा है की ये टोयोटा की अबतक की सबसे सस्ती सात सीटर कार होने वाली है, हालांकि फीचर्स को लेकर कार में कोई भी कमी नहीं देखने को मिलने वाली है।

भारत में टोयोटा ने ऑल न्यू Rumion MPV को 10 लाख 29 हजार रुपये की शुरुआती प्राइस पर लॉन्च कर दी है। यह Rumion MPV मारुति अर्टिका का रिबैज मॉडल की तरह ही दिखने में है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में। दरअसल कंपनी ने अब इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है। जो भी इच्छुक ग्राहक हैं वह मात्र 11 हजार रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक भी कर सकते हैं। बुकिंग के लिए आप नजदीकी शोरूम विजिट कर सकते हैं।

टोयोटा रुमियन को S, G, और V वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनमें जी वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी पर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं। साथ ही अलग अलग वैरिएंट पर कीमत भी अलग अलग हो सकते हैं। फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट केवल बेस एस वेरिएंट पर ही उपलब्ध है। एक्सपर्ट्स का कहना है की आने वाले समय में इसी की डिमांड सबसे अधिक हो सकती है।

ये भी पढ़ें: लॉन्च के दो साल पहले ही लीक हुए Hyundai Venue 2025 के फीचर्स, ये हो सकती है कीमत

रुमियन का बाहरी डिज़ाइन मारुति अर्टिगा से काफी हद तक मिलता – जुलता है, वहीं इसमें जो अंतर देखने को मिलता है वह है नए बम्पर और ग्रिल में। नए ट्रैपेज़ॉइडल फॉग लैंप हाउसिंग और इनोवा क्रिस्टा जैसी ग्रिल से यह थोड़ी अलग दिखती है। इसके साथ ही यह नए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ आती है।

आपको बता दें कि टोयोटा कंपनी रुमियन के लिए 3 साल/1,00,000 किमी की मानक वारंटी प्रदान कर रही है, जिसे 5 साल/2,20,000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही अगर मुकाबले की बात करें तो रुमियन भारतीय बाजार में मौजूद ऑर्टिगा, किआ कैरेंस और मारुति सुजुकी XL6 के साथ कड़ा मुकाबला करेगी।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।