भारतीय ऑटो बाजार में कल यानी 29 अगस्त को लॉन्च होने जा रही Hero Karizma को लेकर सुर्ख़ियों का बाजार गर्म है। बाइक लॉन्च गुरुग्राम में होने वाले एक इवेंट किया जाएगा। कुछ दिन पहले ही कंपनी की ओर से एक टीज़र जारी किया गया है, जिसमें लुक और डिज़ाइन को लेकर कुछ अनुमान लगाए जा रहे है, बात रही फीचर्स की तो इसके लिए बस कुछ ही घंटों का इंतजार करना होगा।
अगर आप भी करिजमा का इंतजार कर रहे हैं तो ये इंतजार अब ख़त्म होने वाला है। कल से ये बाइक अपनी सभी खूबियों के साथ उपलब्ध होने वाली है, साथ में ये भी उम्मीद लगाई जा रही है की कंपनी इसकी एक्स-शोरूम कीमत भी जारी कर देगी। आगे आपको कुछ संभावित फीचर्स की जानकारी देने वाले हैं, जिन्हें लेकर एक्सपर्ट्स भी आस्वस्त नजर आ रहे हैं।
सबसे पहले आपको ये बता दें की हीरो करिजमा का पूरा नाम Hero Karizma XMR होने वाला है और इंजन को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं उनके मुताबिक इसमें 210 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाने वाला है, इसे लिक्विड कूल्ड मॉडल पर तैयार किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा पहली बार होने जा रहा है की हीरो कंपनी अपनी किसी बाइक में लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग कर रही है। जानकारों के मुताबिक इस इंजन की क्षमता अन्य इंजन के मुकाबले ज्यादा बेहतर होती है और इससे परफॉरमेंस पर भी असर पड़ता है।
ये भी पढ़े: लॉन्च होने जा रही है Honda Shine Ev? ये हो सकती है शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत
राइडर्स के सफर को मजेदार बनाने के लिए बाइक के इंजन को छह स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है, इसके अलावा सेफ्टी के तौर पर बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस की सुविधा दी जा सकती है। ये खूबियां जाहिर तौर पर बाइक की परफॉरमेंस और आपको सेफ्टी के लिए बेस्ट होने वाली हैं, LED लाइट्स के साथ बाइक की खूबसूरती बढ़ने वाली है।
बात कीमत की करें तो Hero Karizma XMR को 2 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि आधिकारिक तौर पर पुष्टि के लिए अभी एक दिन का समय लगने वाला है। भारतीय मार्केट में इस बाइक का सीधा मुकाबला Yamaha r 15 और Pulsar RS200 जैसी बाइक्स से होने वाला है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी