Maruti Suzuki Brezza के वैरिएंट्स में किया गया ये बदलाव, अब नहीं मिलेंगे कुछ सेफ्टी फीचर्स

maruti-suzuki-brezza

इंडो-जापानी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Maruti Suzuki Brezza (मारुति सुजुकी ब्रेजा) की फीचर्स को अपडेट किया है और चुनिंदा वैरिएंट्स की टेक्नोलॉजी में बदलाव किया है। कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड नए ब्रोशर के मुताबिक, अपडेटेड Brezza अब सभी पांच यात्रियों के लिए स्टैंडर्ड तौर पर सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ आता है। यह सुरक्षा फीचर पहले सिर्फ आगे की सीटों तक ही सीमित थी। ध्यान रखें कि रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर बैठने वालों की गैर-मौजूदगी में भी काम करेगा। ये खूबियां सीधे तौर पर कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर करने वाली हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक़ मारुति सुजुकी ने ब्रेजा लाइनअप में कुछ फीचर्स को हटाकर कुछ एक्सट्रा सुरक्षा फीचर्स जोड़े हैं। मैनुअल वैरिएंट में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को हटाया गया है और अब यह टेक्नोलॉजी सिर्फ ऑटोमैटिक वैरिएंट्स के साथ ही उपलब्ध होगी। माइलेज में भी अपडेट हुआ है, मैनुअल वाले वर्जन का माइलेज पहले 20.15 किमी प्रति लीटर था और अब यह 17.38 किमी प्रति लीटर है। वहीं ऑटोमैटिक वर्जन अभी भी 19.80 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। आप अपनी जरुरत के मुताबिक किसी भी वैरिएंट का चयन कर सकते हैं। वैरिएंट के मुताबिक कार की कीमतें भी उपर निचे हो सकती हैं, इसकी सटीक जानकारी नजदीकी डीलर से मिल जाएगी।

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ब्रेजा के सीएनजी वर्जन को 1.5-लीटर K15C नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से पावर हासिल किया जाता है। यह इंजन 102 बीएचपी की पावर और 136.8 एनएम के पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस वर्जन में आपको 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। वहीं ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) और हिल होल्ड असिस्ट फीचर को सीएनजी वर्जन से हटा दिया गया है। हालांकि अन्य फीचर्स के साथ कार पहले की ही तरह दमदार होने वाली है।

ये भी पढ़ें: TATA ने लॉन्च किया ये शानदार Altroz XM और XM (S) वेरिएंट, कम कीमत में गजब के फीचर्स

अब जरा क़ीमत की बात कर लेते हैं तो मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमतें 8.29 लाख रुपये से शुरू होकर 13.98 लाख रुपये तक हैं और ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शोरूम हैं। इसके समान सेगमेंट में किया सोनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, और हुंडई वेन्यू जैसी कारें भी मार्केट उपलब्ध हैं। आप भी अपनी जरुरत के मुताबिक किसी भी कार का चयन कर सकते हैं।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।