क्या कहती हैं Hero Xpulse 200 4V की बेसिक खूबियां? कीमत में 50 हजार तक…

hero-xpulse-200-4v

आज हम आपको हीरो मोटर कंपनी की एक ऐसी अंडररेटेड एडवेंचर बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लॉन्चिंग के समय तो बहुत तवज्जो मिला था लेकिन बाद में इसकी सेल्स घटती चली गई। हीरो मोटर कंपनी की Xpulse 200 4V नामक इस मोटरसाइकिल की जब लॉन्चिंग डेट सामने आई थी तो माना जा रहा था कि यह रॉयल इनफील्ड के माउंटेन को तगड़ा टक्कर देने वाला है। लेकिन यह बात सच ना हो करके बिल्कुल इसका उल्टा हो गया। हालांकि, बहुत ऐसे भी ग्राहक है जिन्हें यह गाड़ी काफी पसंद आई थी। और वह लोग अभी भी इसका इस्तेमाल लॉन्ग टूर पर जाने के लिए करते हैं।

आगे इस खबर में हम आपको Hero Xpulse 200 4V के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें इस बाइक की इंजन से लेकर के फीचर्स और माइलेज से लेकर की कीमत सभी स्पेसिफिकेशन शामिल होगी।

Hero Xpulse 200 4V की इंजन

हीरो मोटर कंपनी की इस एडवेंचर बाइक में आपको 199.6 cc की एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलती है, जो कि 8500 rpm पर 19.17 PS की पावर जनरेट करने में सक्षम मानी जाती है। वहीं, इस बाइक के टायरों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

बता दें, कंपनी के इस एडवेंचर बाइक को इसका मॉडल और आगे वाला मडगार्ड सबसे अलग बनाता है। और इस बाइक को बिल्कुल 90s के एडवेंचर बाइक पर डिजाइन किया गया है।

ये भी पढ़ें: सिरी के जैसे काम करेगा Hyundai exter का इलेक्ट्रिक सनरूफ, कीमत 6 लाख से भी कम

Hero Xpulse 200 4V की माइलेज

कंपनी के दावों की मानें तो यह बाइक लगभग 51-52 kmpl तक की माइलेज देती है। वहीं, इसमें आपको लगभग 12 लीटर की फ्यूल टैंक देखने को मिल जाती है।

Hero Xpulse 200 4V की फीचर्स

कंपनी के इस बाइक में आपको कुछ खास फीचर्स जैसे कि राइडिंग मोड, नेवीगेशन, सिंगल चैन एबीएस, एडजेस्टेबल विंडशील्ड, मोबाइल कनेक्टिविटी, और डीआरएलएस दिए जाते हैं।

Hero Xpulse 200 4V की कीमत

फिलहाल, आपको इस बाइक के दो वेरिएंट मार्केट में देखने को मिल जाते हैं। जिसमें पहली की एक्स शोरूम कीमत 1.66 लाख रुपए और दूसरी की एक्स शोरूम कीमत 1.74 लाख रुपए है। बता दें, दोनों वेरिएंट में कुछ खास नहीं बस ऐसेसीरीज का अंतर बताया जाता है। इसलिए इसके कीमत में भी बहुत कम अंतर है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।