Upcoming Cars In India 2022: इंडियन मार्केट में धमाल मचाने आ रही है ये जबरदस्त गाड़िया, देखें फिचर

Upcoming Cars In 2022

Upcoming Cars In 2022: अगर आप कार लेने की सोच रहे है, और ये तय नहीं कर पा रहें की कौन सी कार ली जाए। तो आइए आपको बताते हैं ऐसी कारों के बारे में जो जल्द ही लॉन्च होने वाली हैं। हम आपको ऐसी दो गाड़ियों के बारे में बताएगें जो की अलग अलग सेंगमेंट की होगी जिससे आपको चूज करने में आसानी होगी। तो आइए बताते है Upcoming Cars In 2022 के बारे में।

2022 में लॉन्च होने वाली गाड़ियां: Kia Carens 2022

Kia Carens 2022

Kia Motors ने भारतीय बाजार के लिए अपनी नई गाड़ी लॉन्च करने वाली है। आपको बता दे की Kia Carens जल्द ही भारतीय सड़को पर दिखने वाली है। किआ कैरेंस एमपीवी एसयूवी से प्रेरित डिजाइन है यानी SUV से छोटी लेकिन Hatchback से बड़ी। Kia की यह चार पहीया अन्य तीन किआ कारों – सेल्टोस, कार्निवल और सॉनेट से पूरी तरह से अलग होने वाली है।

किआ ने दावा किया है कि उसे पहले ही दिन कैरेंस के लिए लगभग 8,000 बुकिंग मिल चुकी है। Kia Carens MPV छह और सात-सीटर दोनों कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी और इसे पांच अलग-अलग ट्रिम विकल्प – प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री प्लस की पेशकश की जाएगी। यह आठ अलग-अलग कलर ऑपशन में उपलब्ध होगी, जो की कुछ इस प्रकार है – इंपीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, क्लियर व्हाइट, ग्रेविटी ग्रे और ऑरोरा ब्लैक पर्ल।

किआ ने कैरेंस एमपीवी में कई सुरक्षा सुविधाओं के साथ-साथ 66 कनेक्टेड कार सुविधा दे रही जो की इस सेगमेंट में सबसे अच्छी बात होगी। साथ ही, यह तीन अलग-अलग इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी – 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल। एमपीवी के लिए ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्प शामिल होंगे। लॉन्च होने पर, इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी एक्सएल6, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होने वाला हैं।

2022 में लॉन्च होने वाली गाड़ियां: Toyota Hilux 2022

Toyota Hilux 2022

टोयोटा हिलक्स भारतीय ऑटो बाजार में सबसे Most waited चार पहियो में से एक है। लॉन्च होते ही इस लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक का मुकाबला सीधा ISUZU की V-Cross से होगा। लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक एक ऐसा सेगमेंट है जिसे भारत में बहुत कम ही देखा जाता है, लेकिन विदेशों में ये गाड़िया काफी ज्यादा लोकप्रिय है। भारतीय ग्राहकों की बदलती पसंद के साथ, टोयोटा का लक्ष्य इस सेगमेंट को भारतीय बाजार में लोकप्रिय बनाना है।

टोयोटा हिल्क्स में टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी और इनोवा क्रिस्टा एमपीवी जैसे ही इनोवेटिव इंटरनेशनल मल्टी-पर्पज व्हीकल (आईएमवी -2) का इस्तमाल किया गया हैं। पिकअप ट्रक पहले से ही देश भर में बुकिंग के लिए उपलब्ध है, ऐसा माना जा रहा है की इस साल मार्च में शोरूम में आ जाएगा।

मस्कुलर दिखने वाले पिकअप ट्रक को 2.8-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन से पावर मिलती है जो 2904 पीएस की पावर और 420 एनएम का टार्क पैदा करता है। इसमें सिक्स-स्पीड मैनुअल और सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। टोयोटा हिलक्स 4×2 और 4×4 दोनों कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी। 4×4 वैरिएंट इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक के साथ आएगा।

अगर आप ये सोच रहे की कौन सी गाड़ी ली जाए तो जनाब इसके लिए आपको दोनों ही गाड़ीयो का टेस्ट ड्राइव लेना चाहिए।