Mahindra eXUV400 Car: मिडिल क्लास फैमिली का सपना होता है की उनके पास भी एक कार हो, और इसी सपने को पूरा करने के लिए अपने देश की कार निर्माता कंपनी महिन्द्रा (Mahindra) ने अपनी सबसे नई इलेक्ट्रिक एसयूवी (Mahindra eXUV 400) की टेस्टिंग शुरू कर दी हैं। आपको बता दें यह एसयूवी मार्केट में आने से पहले ही चर्चा का विषय बन गई हैं। दरअसल आए दिन इसके नए नए फोटोज लीक हो रहे हैं। तो आइए बताते है इस बवाल मचाने वाली एसयूवी के बारे में।
Mahindra Xuv 400ev Launch Date: कब लॉन्च होगी कार
महिन्द्रा की eXUV400 एक कांसेप्ट कार(Mahindra Concept Car) के तौर पर 2020 के ऑटो एक्सपो(Auto Expo) में पेश की गई थी। अगर लॉन्चिंग की बात करे तो कम्पनी इसे पिछले साल ही लॉन्च करने वाली थी, लेकिन Covid-19 के मद्देनजर इसके लॉन्चिंग को पोस्टपोंड कर दिया गया। हालाकि लॉन्चिंग तरीकों को लेकर अभी तक कम्पनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की हैं, लेकिन ये माना जा रहा है की 2023 तक महिन्द्रा की eXUV400 को लॉन्च किया जा सकता हैं।
MESMA पर आधारित होगी आपकी Mahindra Electric eXUV400 Car
किसी भी कार को बनाने के लिए एक प्लेटफार्म त्यार किया जाता हैं, जिस पर कार को बनाया जाता है। ये पहली बार होगा जब महिन्द्रा की कोई कार इलैक्ट्रिक स्केलबेल एंड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर यानी MESMA पर बनाई जाएगी। वहीं सूत्रों की मानें तो इस पर बनाई गई करो को विदेश में भी भेजा जायेगा।
ये भी पढ़े: आ गई Tata Tigor EV 2022 Electric Car, मिलेगी पहले से ज्यादा जहर माइलेज
कैसे चलेगी आपकी Mahindra eXUV Electric Car
अब जाहिर सी बात है की इलेक्ट्रिक एसयूवी हैं तो बैटरी से ही चलेगी, लेकिन सवाल यह है की आखिर कौन सी बैटरी इस्तमाल की जाएगी वो कितना पॉवर जेनरेट करेगी। तो आइए बताते है दरअसल इस एसयूवी में आपको महिन्द्रा दो बैटरी पैक ऑप्शन देगी पहला 380V और दूसरा 350V होगा।
Mahindra eXUV400 Electric Car कौन कौन सी SUV को देगी टक्कर?
आपको बता दे की शुरू से ही अनुमान लगाया जा रहा है की महिन्द्रा की eXUV400 सीधा TATA की Nexonev को टक्कर देने वाला हैं। वहीं एक्सपर्ट्स की माने तो इसका लोवर स्पेक मॉडल टाटा की Nexon को तो वहीं इसका हायर वेरिएंट सीधा MG की MG ZSUV को टक्कर देगा।
Mahindra eXUV400 Specifications:
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की आखिर एक बार चार्ज करने में यह कार कितना दूरी तय करेगी बताते है घबराइए मत पहले यह जान लीजिए की कार देखने में अंदर से कैसी होगी। सूत्रों की मानें तो अंदर से यह कार आपको कुछ सपने में दिखी कार जैसा लगेगी आधुनिक तकनीक से लैस इस Mahindra eXUV400 Electric कार में सेंसर के ज़रिए सारे चीजों पर कमांड कर सकेंगे। वहीं इसमें वॉइस कमांड भी दिया गया हैं। मतलब बस बोलते ही आप अपनी कार को कमांड कर सकते है।
ये भी पढ़े: Komaki motors ने लॉन्च की भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूज़र….
जैसे जैसे लोगों में Electric गाड़ीयो का क्रेज बड़ रहा हैं ठीक वैसे वैसे ही ऑटोमोबाइल कंपनिया नई नई गाड़ीया लॉन्च करने में लगी हुई हैं। आपको बता दें की इसी सिलसिले में कई विदेश की कंपनियां भी चाह रही है की भारत में निवेश करें लेकिन कर देने के वजह से भारत में नहीं आ पा रही हैं।