KTM E-Duke: KTM Motors लॉन्च करने जा रही है Electric Bike, देखते ही बोलोगें क्या बाइक है

KTM E-Duke

KTM E-Duke: भारत अब Electric वाहनों के तरफ तेजी से बड़ रहा है, ऐसे में सभी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनिया भी Electric Bikes बनाने की रेस में तेजी से आगे बड़ रही हैं। आपको याद होगा की कुछ समय पहले OLA ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू की थी जो पहले दिन ही करीब 6 लाख लोगों ने बुक की। तो ऐसे में KTM कहा पीछे रहने वाली थी, हाल ही में एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है की Electric KTM E-Duke लॉन्च होने वाली हैं।

एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है की ऑस्ट्रियाई मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी यानी केटीएम ने एक ई-ड्यूक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम करना शुरू कर दिया है। यह भी पता चला है कि बाइक 10kW के मोटर से बाइक चलेगा और साथ ही इस बाइक में 5.5kWh का दमदार बैटरी पैक मिलने वाला।

KTM E-Duke Bike

आपको बता दे की Tork Kratos R वर्तमान समय में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है और इसमें 9kW की मोटर है। पेट्रोल पावर की तुलना में, ई-ड्यूक के आउटपुट आंकड़े केटीएम 125 ड्यूक के बराबर माना जा रहा हैं, जो 11kW (14.5hp) का पावर जेनरेट करता है।

ये भी पढ़े: New Tata Nexon Ev 2022: टाटा लॉन्च करने जा रही है एक चार्ज में 400 से भी ज्यादा km चलने वाली नई SUV

वही दूसरा तरफ टोर्क क्रेटोस आर (4kWh), सिंपल वन (4.8kWh) और ओला S1 प्रो (3.97kWh) जैसे मोटरसाईकिल की तुलना में केटीएम ई-ड्यूक के फिक्स्ड बैटरी पैक क्षमता ज्यादा माना जा रहा है। लेकिन जबकि इनमें से कुछ पेशकश पहले से ही बाजार में हैं, वही केटीएम ई-ड्यूक अभी भी बाजार से दूर है, क्योकि केटीएम मोटर्स ने कहा कि इस बाइक की लॉन्च तारीख की घोसड़ा अभी तय नहीं हुई है।

KTM E-Duke Bike: क्या है ई-पिलेन

आपको बता दे की इस मोटरबाइक को ई-पिलेन पर बनाया जाएगा। ई-पिलेन एक सिग्नेचर ट्रेलिस फ्रेम, अपसाइड-डाउन फोर्क और ऑफसेट रियर मोनोशॉक को स्पोर्ट करता है। जबकि इसे पहले 8kW मॉडल के रूप में भी इसे दिखाया जा चुका है। कंपनी ने यह भी बताया था की 4kW से 10kW तक पावर आउटपुट विंडो होगी। इस नए रिपोर्ट में कहा गया है कि ई-पिलेन में आने वाली केटीएम ई-ड्यूक के समान 10kW मोटर और 5.5kWh बैटरी पैक होगा।

ये भी पढ़े: Mahindra ने लॉन्च किया अपना Mahindra Alfa CNG, कम लागत में करें double कमाई.

बजाज और केटीएम ने यह भी घोषणा की है कि ये दोनों कंपनिया एक इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर एक साथ काम कर रही हैं। जो 3kW से 10kW तक के आउटपुट वाले दोपहिया वाहनों को कम करेगा। हालांकि यह समझौता मुख्य रूप से ई-स्कूटर से संबंधित माना जा रहा है, यह संभावना नहीं है कि केटीएम ई-ड्यूक भी बजाज के साथ मिल कर ही KTM बनाएगी। दोनों कंपनियों के बीच भागीदारी के स्तर को ध्यान में रखते हुए, यह भी संभव है कि ई-ड्यूक को आगे चल कर भारत में ही बनाया और बेचा जाए।

आइए जानते हैं KTM Motors कंपनी के बारे में

KTM Motors एक ऑस्ट्रियाई मोटरसाइकिल, साइकिल और स्पोर्ट्स कार निर्माता है जिसका स्वामित्व पियर मोबिलिटी एजी और भारतीय निर्माता बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स बीवी के पास है। इसका गठन 1992 में हुआ था लेकिन इसकी नींव 1934 से है। आज, केटीएम एजी केटीएम समूह की मूल कंपनी है, जिसमें कई मोटरसाइकिल ब्रांड शामिल हैं।

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।