Lexus India ने भारत में 2022 Lexus NX 350h SUV कार लॉन्च कर दी है। इस कार को लेकर कार प्रेमियों में काफी उत्सुकता है। इस एसयूवी के तीन वेरिएंट (Varients) हैं NX 350h Luxury, NX 350h F-Sport और NX 350h Exquisite। लेक्सस एक्सक्लूसिव की कीमत 64.90 लाख रुपये है।
वहीं लग्जरी वेरिएंट की कीमत 69.50 लाख रुपये और एफ-स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत 71.60 लाख रुपये है। इन गाड़ियों की बुकिंग जनवरी से शुरू हो गई है। कंपनी ने कहा है कि बुकिंग को कार प्रेमियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 2022 Lexus NX 350h के लुक को कई बदलावों के साथ अपडेट किया गया है।
इनमें सिंगल-पीस एलईडी हेडलैंप (Single Pic LED HeadLamp) में एक डीआरएल (DRL) का एक नया सेट, लाइट बार से जुड़ी नई एलईडी टेललाइट्स (LED TailLight) और स्पिंडल ग्रिल (Spindle Grill) के लिए एक यू-टाइप पैटर्न शामिल हैं।
2022 Lexus NX 350h SUV Features
2022 Lexus NX 350h SUV के इंटीरियर को भी अपग्रेड किया गया है। अब इसमें 14.0 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम (Infontment System), इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर सीट (Electric Folding Rear Seat), पैनोरमिक सनरूफ (Panoromic SunRoof) और कस्टमाइज सनरूफ। यह 360 डिग्री पार्किंग कैमरा (360 Degree Parking Camera), हेड-अप डिस्प्ले (Head Up Display), वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले (Apple Car Play), वायरलेस चार्जिंग (Wireless Charging), 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग के साथ आता है। एसयूवी की पिछली सीटों में ज्यादा जगह देने के लिए फोल्डिंग फीचर दिया गया है।
ये भी पढ़े: Jeep Meridian India: जल्द लॉन्च होने जा रही है Jeep Meridian 2022, फिचर जान हो जाएगें हैरान
2022 Lexus NX 350h SUV Engine
2022 Lexus NX 350h SUV में 2.5 लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है और इसे इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। आपको बता दे की इसका इंजन 192hp की पावर जेनरेट कर सकता है। ऑल-व्हील-ड्राइव में पेट्रोल और हाइब्रिड यूनिट का आउटपुट 244 hp के आस पास है।
इंजन को 6-स्टेप ई-सीवीटी ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। लेक्सस कंपनी पर्यावरण के अनुकूल भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। कंपनी का कहना है कि वह 2050 तक कार्बन न्यूट्रल होना चाहती है और 2025 तक उसके वैश्विक पोर्टफोलियो में केवल इलेक्ट्रिक वाहन होंगे। 2022 लेक्सस एनएक्स 350एच एसयूवी का प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट मर्सिडीज जीएलसी, नई ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और वोल्वो एक्ससी60 से मुकाबला करेगा।
2022 Lexus NX 350h SUV Interior:
अगर हम बात करे Lexus Car के इंटीरियर की तो हम सब जानते है की Lexus हमेशा से ही एक premium और लग्जरी इंटीरियर देती है। आपको बता दे की इस नए मॉडल में कंपनी ने Marklevinson के Speaker दिए है जो की पूरे कार मे 8 डी की साउड जैसा फिल कराते है।
वहीं दूसरी तरफ सफर को और भी आरामदायक बनाने के लिए इसमें आपको ऑटोमेटीक सीट एडजस्टमेंन्ट दिया गया है। इसका इंटीरियर ही इस कार को एक प्रिमियम लूक देता है। तो अगर आप इस होली को और भी रंगीन बनाना चाहते है तो Lexus की यह कार आपकी होली को और भी खुशियों के रंगो से भर देगी।