Second Hand Scooty For sale: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में बाइक और स्कूटर की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। अगर आप अपने लिए सस्ता स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, लेकिन कम बजट (Low Budget) की वजह से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 40,000 रुपये से कम है। हम बात करने जा रहे हैं Honda Activa 4G स्कूटर के बारे में, यह स्कूटर सेकेंड हैंड (Second Hand) सेगमेंट में है।
इस स्कूटर को Bikes24 नाम की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। अगर आप बाजार से नया एक्टिवा (Activa) स्कूटर खरीद रहे हैं तो आपको 81,583 रुपये (एक्स-शोरूम) चुकाने होंगे। इस बीच हम आपको जो डील्स बताने जा रहे हैं उनसे आप एक्टिवा स्कूटर्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं।
स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल्स: Second Hand Scooty For sale :
1.) आइए बताते है स्कूटर के बारे में वेबसाइट के मुताबिक, स्कूटर दिल्ली के आरटीओ में रजिस्टर्ड है और फर्स्ट ओनर स्कूटर है। इस स्कूटर की कीमत 38,000 रुपये तय की गई है. साथ ही कंपनी इस पर 12 महीने की वारंटी भी देती है। इससे जुड़ी और जानकारी के लिए सीधा साइट पर जा सकेगें। साइट का लिंक नीचे दिया गया है।
2.) यह स्कूटर अब तक 70,000 किलोमीटर का सफर तय कर चुका है और इसे 2017 में खरीदा गया था। यह स्कूटर DL 03 RTO, दिल्ली में रजिस्टर्ड है।
3.) वेबसाइट ने अपनी साइट पर एक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की है, जिसमें हेडलाइट्स और टेललाइट्स सहित बहुत सारी जानकारी है। साथ ही इसकी बैटरी कंडीशन अच्छी है। इस स्कूटर का स्पीडोमीटर भी ठीक से काम कर रहा है।
ये भी पढ़े: Kia Carens 2022 Review: कल भारत में लॉन्च होगी किआ कैरेंस, फिचर ऐसा देखते ही हो जाएगे दिवाने
4.) होंडा एक्टिवा 4जी में 109.19 सीसी का इंजन लगा है। यह इंजन 8.11 पीएस की पावर और 9 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
5.) यह स्कूटर 60 kmpl का माइलेज देता है। इसमें ड्रम ब्रेक और ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है।
आइए अब आपको नए Activa 6G के बारे में सबकुछ: Second Hand Scooty For sale
होंडा के एक्टिवा दोपहिया वाहन देश में उपभोक्ताओं के बीच सबसे लोकप्रिय हैं। Honda ने हाल ही में कम बजट वाला Honda Activa 6G टू-व्हीलर लॉन्च किया है। इस बाइक में ग्राहकों के लिए दो वेरिएंट उपलब्ध होंगे। स्टैंडर्ड एक्टिवा 6जी (Standard Activa 6g price) बाइक की शोरूम कीमत 63,912 रुपये है जबकि (Deluxe Activa 6g price) डीलक्स एक्टिवा 6जी बाइक की शोरूम कीमत 65,412 रुपये है। बीएस-4 होंडा एक्टिवा की तुलना में नया बीएस-6 (होंडा एक्टिवा 6जी) नए लुक में और ज्यादा फीचर्स के साथ बाजार में उपलब्ध होगा।
Honda Activa 6G– 109.19 cc सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ। यह इंजन 7.7bhp की पावर और 8.79Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। पावर के मामले में यह मॉडल BS-4 से 0.3bhp कम है।
होंडा एक्टिवा 6जी माइलेज और कलर: देखें सेकेंड हैंड स्कूटी की जानकारी
माइलेज के मामले में यह बाइक पिछले मॉडल्स से बेहतर है। कंपनी ने कहा कि नया एक्टिवा 6G पुराने मॉडल की तुलना में 10 गुना अधिक ईंधन कुशल है और बहुत स्मूथ चलता है। यह कार आपको 6 रंगों में उपलब्ध होगी। (नीला, लाल, ग्रे, काला, पीला और सफेद) 6 रंग उपलब्ध होंगे। तो कार शोरूम में या नजदीकी केंद्र में ग्राहक के मनचाहे रंग में उपलब्ध हो सकती है।
ये भी पढ़े: 2022 Holi Car Offer: होली पर Maruti Motors दे रहा बंपर ऑफर, मात्र 6000 दे कर ले जाए कार
इस मॉडल में एसीजी साइलेंट स्टार्टर मोटर, फ्यूल इंजेक्शन, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एक्सटर्नल फ्यूल कैप, न्यू ईएसपी टेक्नोलॉजी, डुअल फंक्शन स्विच, मल्टीफंक्शनल स्विच गियर जैसी कई नई और अपडेटेड फिचर्स हैं।