भारत सरकार ने न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (बीएनसीएपी) की घोषणा कर दी गई है
टाटा हैरियर और सफारी ने इसमें 5-स्टार रेटिंग हासिल की है
Bharat NCAP 15 दिसंबर से इन कारो का टेस्टिंग कर रहा है
हैरियर और सफारी ने वयस्क यात्रियों की सेफ्टी के लिए 30.08/32 अंक हासिल किए
जबकि चाइल्ड सेफ्टी में अधिकतम 49 में से 44.54 अंक हासिल किये
जिससे इन दोनों गाड़ियों ने 5-स्टार रेटिंग प्राप्त किया
साथ ही इन दोनों SUV ने साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में
फुल स्कोर हासिल किया, फ्रंट ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में
चेस्ट एरिया सेफ्टी में थोड़ा कम अंक हासिल हुआ
Global NCAP में भी दोनों गाड़ियों ने 5-स्टार रेटिंग हासिल किया था
Read Article