मार्केट पर राज करने आ रहा Honda का Activa Electric स्कूटर, 5 खास फीचर्स के साथ लेगा एंट्री

Honda Activa Electric launch

Honda Activa Electric launch: लगातार बढ़ते पेट्रोल के बढ़ती कीमतों के बीच में अब करीब सभी दो-पहिया वाहन कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को लॉन्च कर रहे हैं। लेकिन इस दौड़ में अभी तक होंडा नहीं था। केवल होंडा एक्टिवा के ज्यादा बिकने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब होंडा अब एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Honda Activa Electric) को लेकर दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपने सबसे ज्यादा सेलिंग वाले स्कूटर के इलेक्ट्रिक वेरियंट को जल्द ही पेश कर सकती है। ऐसा बताया जा रहा है कि इसी 29 मार्च को होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की लॉन्च को लेकर बड़ा ऐलान किया जाएगा। जबकि कंपनी ने अभी इसको लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है।

होंडा कंपनी से लीक खबर में दावा किया जा रहा है कि इस महीने एक्टिवा इलेक्ट्रिक का ऐलान कर दिया जाएगा। जबकि इससे पहले एक्टिवा स्मार्ट हाइब्रिड के लॉन्च के समय ही कंपनी की ओर से ऑफिशियल बयान में ये कहा गया था कि इस मार्च 2024 तक होंडा अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उतार देगी, लेकिन ये नहीं बताया गया था कि ये किस प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- Maruti की धमाकेदार स्कीम! मात्र 90 हजार रुपये खर्च कर घर ले आएं CNG वेरियंट, मिलेगा 35 किमी का शानदार माइलेज

Honda Activa Electric की खास बातें

इस इलेक्ट्रकि स्कूटर में फिक्सड बैट्री दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक इसकी रेंज 150 किमी से भी अधिक होगी। वहीं बैटरी के फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन आएगा। इसकी बैटरी केवल 2 धंटे में चार्ज हो जाएगी। होंडा इस स्कूटर को कम कीमत में लॉन्च करने का प्लान बना रही है। इसमें कंपनी रिजर्व ऑप्शन देगी। जो कि बैटरी को खत्म होने से पहले 20 किमी तक की एक्स्ट्रा रेंज देगा। कंपनी स्कूटर के स्ट्रैंथ पर फोकस करेगी, जिससे एक्टिवा पूरी तरह से स्ट्रांग हो जाएगी। लेकिन इसका भार काफी कम होगा।

जानिएं क्या होगी कीमत और लॉन्चिंग डेट

जबकि अभी कंपनी के होंडा ने एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Honda Activa Electric) की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है। कंपनी इसे 1 लाख रुपये की रेंज में लॉन्च करेगी। इसके साथ ही इस साल शोकेस करने के बाद इसकी बुकिंग भी जल्द से जल्द शुरु कर दी जाएगी। इसे मार्च 2024 तक लॉन्च कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- मार्केट में कल गर्दा उड़ाने आ रही Hyundai Verna 2023, ADAS सिस्टम के साथ मिलेगें कई सेफ्टी फीचर्स

होंडा ने एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Honda Activa Electric) के लॉन्च होने के साथ ही स्कूटर मार्केट में धमासान होगा, इससे पहले से ओला एस1, हीरो विदा, एथर 400x और बजाज चेतक जैसे स्कूटरों को सीधी टक्कर मिलने जा रही है। कई सालों से लोगों के मन में एक्टिवा को लेकर एक भरोसा कायम है जिसका सीधा लाभ इलेक्ट्रिक वेरियंट को भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- Maruti की धमाकेदार स्कीम! मात्र 90 हजार रुपये खर्च कर घर ले आएं CNG वेरियंट, मिलेगा 35 किमी का शानदार माइलेज

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।