बाइक्स की बादशाह कही जाने वाली रॉयल एनफील्ड को सिर्फ एक ही कंपनी थोड़ी टक्कर दे पाती है
और ये है Yezdi, धाकड़ गाड़ियों की सीरीज लेकर आने वाली Yezdi ने 2023 के लिए भी दमदार
तैयारी कर रखी है। ऐसी ख़बरें आ रही हैं की Yezdi Roadster के नए मॉडल के लॉन्च को लेकर
सभी काम पुरे हो चुके हैं और जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके पिछले वेरिएंट को
2.01 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया था, लेकिन नए मॉडल की कीमती
थोड़ी अधिक हो सकती है। पुराने वेरिएंट में 28.53 kmpl का माइलेज देखने को मिला था, इसमें
334 cc का इंजन भी था और ये बात सुनने को मिली है की नए मॉडल में इंजन को नहीं बदला जाने
वाला है। डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर के साथ ब्लूथूत कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसी
खूबियां भी मिलने वाली हैं, ऐसे ने अगर आप भी एक धाकड़ बाइक खरीदना चाहते हैं तो Yezdi Roadster
एक बेहतर विकल्प हो सकती है। बाइक के साथ कंपनी कुछ बढ़िया ऑफर्स भी देगी, जो आपको पसंद आएंगे