बता दें कि 2021 में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने इलेक्ट्रिक कार बाजार में एंट्री की
घोषणा की थी। इस मकसद से उन्होंने कहा कि वे अगले 10 साल में 1,000 करोड़ डॉलर यानी
करीब 81,900 करोड़ रुपए निवेश करेंगे। 'शाओमी ऑटोमोबाइल कंपनी लिमिटेड' का रजिस्ट्रेशन
सितंबर 2021 में हुआ था। कार कारखाने का मुख्यालय और अनुसंधान एवं विकास विभाग Yizhou,
चीन में स्थापित किए गए थे। इस बार शाओमी इस कार का मास प्रोडक्शन 2024 से शुरू करने
की योजना बना रही है। जबकि Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार का विकास अच्छी तरह से चल रहा है,
यह अभी भी प्रोटोटाइप चरण में है। चीनी कंपनी की योजना 2024 से कार का बड़े पैमाने पर उत्पादन
शुरू करने की है। इलेक्ट्रिक सेडान मॉडल को CNY 2,60,000 या लगभग 30.6 लाख रुपये की
कीमत पर बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। जानकारों का मानना है की इस कार के आने से
भारत में ज्यादा कोई फर्क नजर नहीं आएगा, क्योंकि इसकी कीमत कुछ ज्यादा ही लग रही है