Shine और SP125 ये दोनों ही गाड़ियां एक कंपनी HONDA बनाती है, आज हम
Swipe up
आपको इन दोनों में अंतर बताने जा रहे हैं। डिजाइन के मामले में, शाइन अभी भी
थोड़े पुराने जमाने की शैली के साथ चल रही है। लंबे समय से होंडा ने बाइक के लुक्स
पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने सिर्फ कलर अपडेट कर समस्या का समाधान
किया है। दूसरी ओर SP125 मॉडर्न शाइन जैसी दिखती है। इसमें नए ज़माने के स्टाइल
का टैंक श्राउड और एक एलईडी हेडलैंप है। दोनों ही गाड़ियों में 125 सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट
दिया गया है, हालांकि दोनों इंजन की ट्यूनिंग अलग है। शाइन की मिल 7,500 आरपीएम
पर 10.5 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11 एनएम का टार्क देने में सक्षम है।
जबकि SP125 7,500 आरपीएम पर 10.72 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर
10.9 एनएम का टार्क पैदा करता है। दोनों मॉडलों में 5-स्पीड गियरबॉक्स है, ये दमदार हैं