देश के प्रमुख वाहन निर्माताओं में से एक Kia ने शुक्रवार को एलान किया है।
मिड-साइज एसयूवी Kia Seltos ने देश में 3 लाख बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है।
KIA ने बताया कि सेल्टोस को 3 साल से भी कम समय में यह उपलब्धि हासिल करने में कामयाबी मिली है।
इस तरह यह सबसे तेजी से यह मील का पत्थर हासिल करने वाली एसयूवी बन गई है।
KIA Seltos ने अपने सेगमेंट में सही मायने में एक गेम चेंजर रही है।
इसी के साथ ही यह KIA के लिए सबसे लोकप्रिय उत्पाद बन चुका है।
Seltos इस सेगमेंट की एकमात्र कार है जो सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड के रूप में 6 एयरबैग के साथ आती है।
KIA ने बताया है कि वह 22 अगस्त 2023 को भारत में सेल्टोस की लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह तैयार है।
KIA Seltos भारत में KIA का सबसे लोकप्रिय प्रॉडक्ट है।
देश में KIA की कुल बिक्री में इसकी हिस्सेदारी लगभग 60 प्रतिशत की है।