जैसे-जैसे चार पहिया वाहनों की बिक्री बढ़ती है, वैसे-वैसे एक्सेसरी की लागत भी बढ़ती है। कार को इस्तेमाल
लायक बनाए रखने के लिए सर्विसिंग बहुत जरूरी है। और ऐसा करने के लिए कार मालिकों को काफी पैसे
चुकाने पड़ते हैं। हालांकि इस मामले में Mahindra ने एक बड़ा ऑफर देने का ऐलान किया है अगर आपके
पास अभी Mahindra SUV है तो आप उसकी सर्विस फ्री में करवा सकते हैं। हाल ही में कंपनी ने एम-प्लस
मेगा सर्विस कैंप का ऐलान किया है। यह सेवा देश भर में कंपनी की 600 अधिकृत डीलरशिप पर उपलब्ध
होगी। हालांकि, यह ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध होगा, महिंद्रा ने कहा। यह ऑफर 16 से 26 फरवरी
तक चलेगा। 5000 से अधिक मुफ्त सेवाएं और 75 पॉइंट्स पर मुफ्त डायग्नोस्टिक जांच की जा सकती है। बंद
कार के पुर्जे और सामान उपलब्ध होंगे, इस कैंप में ग्राहकों को रिपेयर कॉस्ट पर 25 फीसदी की छूट दी जाएगी।
रोडसाइड असिस्टेंस पर भी 15 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा, अगर आपके पास भी महिंद्रा की कोई कार मौजूद
है तो आज ही अपने नजदीकी शोरूम में पहुंचे, ऑफर को खत्म होने में अब महज 7 दिन का ही समय बचा है