टोयोटा मोटर्स ने भारतीय कार मार्केट में अपनी Hyryder CNG को लॉन्च कर दिया है और इसके साथ ही
प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। अभी तक जो जानकरी मिली है उसके अनुसार Hyryder CNG की
डिमांड से कंपनी काफी खुश है और जल्द ही इसे डिलीवर किया जाएगा। अगर आप भी इस कार को
बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए 30 से 40 हजार रूपए देने होंगे। 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन
गेयर बॉक्स के साथ आने वाली ये कार अपने साथ पेट्रोल का भी विकल्प लेकर आ रही है, हालाँकि इसकी
क्षमता मात्र 1.5 लीटर होगी! इस धाकड़ CNG कार में 87bhp की पावर और 121nm का टॉर्क देने
वाला इंजन लगा हुआ है। ऐसा दावा किया जा रहा है की Hyryder CNG, 32km की माइलेज देने वाली है
इसके साथ ही इसमें ड्राइवर एयर बैग, पैसंजर बैग, पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशनर,
आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ म्यूजिक सिस्टम का भी सपोर्ट मिलता है। टोयोटा की इस कार में
बैठने के लिए 5 सीट्स मिलने वाली हैं और एक टच स्क्रीन डिस्प्ले भी मिलता है, ये आपको लोकेशन ढूंढने में मदद करेगा