Bajaj Auto ने भारत में अपनी 2023 New Bajaj Platina 100 को लॉन्च कर दिया जा सकता है।
2023 New Bajaj Platina 100 की किक स्टार्ट की कीमत 47763 रुपये तक हो सकता है।
New Bajaj Platina 2023 के इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 55,5546 रुपये एक्स शोरूम रखी गई है।
New Bajaj Platina 2023 में नई सीट दी गई है जो प्लेटिना के 110 H-Gear से ली गई है।
Bajaj Auto ने 4 मई से देश के विभिन्न हिस्सों में अपने कारखाने और डीलरशिप खोलने की शुरुआत की है।
Bajaj कंपनी ने कहा है कि वह अपने कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही है।
New Bajaj Platina 2023 में 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है।
New Bajaj Platina कि 7.7 एचपी की पावर और 8.34 एनएम का टार्क जनरेट करता है।
Bajaj कंपनी ने कहा कि कारखाने और डीलरशिप को खोलने से पहले पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया है।
वहीं New Bajaj Platina 2023 का इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस हो सकता है।