भारतीय बाइक मार्केट में एक से बढ़कर एक मिड रेंज की गाड़ियां मौजूद हैं, जिनकी बिक्री साल दर साल
तेजी से बढ़ रही है। अब tvs Radeon को ही देख लीजिए, कम कीमत में बेहतरीन माइलेज देने वाली इस
बाइक में आपको फीचर्स तो शानदार मिलते ही हैं साथ में कुछ ऐसी चीजें भी जो किसी और किसी गाड़ी में नहीं
मिल रही हैं। इस बाइक की सबसे बड़ी खूबी ये है की आप खुद इसके माइलेज को कंट्रोल कर सकते हैं,
इसका मतलब ये है की कंपनी नई Radeon में एक डिस्प्ले दे रखा है, जिसमें रियल टाइम माइलेज देखा जा
सकता है, इसमें आपको ये भी पता लग जाएगा की मौजूदा स्पीड पर आपकी बाइक कितनी दूर जाने वाली
है। अगर इसमें मिलने वाली कुछ बेसिक खूबियों पर नजर डालें तो पता चलता है की Radeon में 109.7 cc
का इंजन मिलता है, इसमें 8.7 Nm का पीक टॉर्क और 8.19 PS की पावर देने की क्षमता मौजूद है। 73.68 kmpl
माइलेज इसकी सबसे बड़ी खूबी है, कंपनी ने इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दे रखा है, जिसे फुल करने पर
730km की दूरी आसानी से तय की जा सकती है। 59,925 रुपये Radeon शुरुआती कीमत तय की गयी है