125cc डिस्प्लेसमेंट वाले इंजन में Hero के पास सबसे धाकड़ Super splendor मौजूद है, ये बाइक अपने
पिकअप के लिए इतनी प्रचलित है की और कोई बात ही नहीं होती इसके बारे में। इसमें लगा
इंजन 7500rpm पर 10.72bhp की पावर और 6000rpm 10.6 nm का पीक टॉर्क देने की
क्षमता रखता है, 5 मैन्युअल स्पीड गेयर बॉक्स के साथ आने वाली Super splendor बेहद ही
दमदार और शानदार बाइक है। कंपनी के दावे के अनुसार ये बाइक 55kmpl का माइलेज
देती है और 90kmph इसकी टॉप स्पीड होती है, सेफ्टी के लिए इसमें ड्रम ब्रेक का सपोर्ट मिलता है।
इस बाइक के बारे में सबसे बेहतरीन बात ये है की कंपनी इसके साथ 70km की वारंटी देती है
जो साल के हिसाब से 5 होते हैं। Super splendor के दोनों ही टायर टुबलेस दिए गए हैं, इससे
आपके सफर में आसानी होगी और पहले के मुकाबले कम्फर्ट भी बढ़ने वाला है। कीमत की बात करें तो
लॉन्च के बाद से थोड़ी बढ़ गयी है और अब ये बाइक 78,541 हजार की शुरुआती कीमत में मिल रही है