टोयोटा और मारुति सुजुकी के जॉइंट वेंचर की अगली कारें भी टोयोटा ही लॉन्च करेंगी।
RUMION में एमपीवी और मिड साइज सिडैन सेगमेंट होगा।
भारत में Urban Cruiser जैसी कारों के बाद Toyota फिर से Maruri के साथ मिलकर दो धांसू कार लॉन्च करने वाली है।
टोयोटा की नई कार का नाम Toyota Rumion और Toyota Belta होगा।
MPV सेगमेंट की कार होगी Rumion, वहीं मिड साइज सेगमेंट की कार Toyota Belta होगी।
TOYOTA RUMION को आने वाले 6 महीनों में इसे भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा।
Toyota Rumion MPV में एर्टिगा के मुकाबले कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।
Toyota Rumion में अलग ग्रिल, टोयोटा की बैजिंग के साथ ही वूडेन ट्रिम के साथ ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलेंगे।
Toyota Rumion वर्जन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Toyota Rumion के इंजन और पावर की बात करें तो 104bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करेगा।