HYRYDER के माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन को चार वेरिएंट में बेचा जाएगा।
HYRYDER कॉम्पेक्ट एसयूवी की डिज़ाइन टोयोटा मॉडल्स से इंस्पायर्ड हैं।
HYRYDER में पतली एलईडी डीआरएल्स, 'हाइब्रिड' बैज और ब्लू-एक्सेन्टेड लोगो दिए गए हैं।
HYRYDER के केबिन में ब्लैक और ब्राउन कलर थीम दी गई है।
HYRYDER के माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट के इंटीरियर में ऑल-ब्लैक कलर थीम रखी गई है।
HYRYDER की फीचर लिस्ट में 9-इंच टचस्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग्स शामिल हैं।
भारत में Toyota HYRYDER को 2023 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
HYRYDER की प्राइस 10.5 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
HYRYDER के एयरडैम के दोनों कॉर्नर पर एलईडी हेडलाइटें दी गई हैं।