22kmpl की माइलेज के साथ एक दमदार कार ने अपनी पैठ मजबूत करनी शुरू कर दी है, जी हाँ
ये है Toyota Glanza, 5 सीटर इस कार में वो सभी धाकड़ फीचर्स मिलेंगे जो आपको चाहिए।
हैचबैक बॉडी टाइप पर आने वाली ये कार आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गेयर बॉक्स का
सपोर्ट लेकर आती है, ARAI द्वारा मिली जानकारी के अनुसार Toyota Glanza एक लीटर फ्यूल में
करीब 23KM की दुरी आसानी से तय कर लेती है, इसका सीधा मतलब ये यही की Glanza, 23kmpl की
माइलेज देती है। 1197cc की डिस्प्लेसमेंट वाला इंजन 4400rpm पर 13nm का टॉर्क और 6000rpm
पर 88bhp की पावर देता है, इसके साथ ही इसमें 318 लीटर का एक बड़ा बूटस्पेस मिलता है। पावर स्टेरिंग,
पावर विंडो फ्रंट के साथ सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयर बैग, पैसंजर एयर बैग और एबीएस सिस्टम का
सपोर्ट दिए गया है। बीएस VI एमिसन पर बनी ये कार 6.59 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में
उपलब्ध है और इसे साथ कई बेहतरीन ऑफर्स भी मिल रहे हैं जो सीधे तौर पर आपको लाभ देने वाले हैं