कुछ दिनों पहले ही लॉन्च हुई Maruti FRONX की तस्वीरें आपने देखी जरूर होंगी, ये कार आने
वाले दिनों में सड़कों पर भी नजर आएगी, ऐसा सुनने में आ रहा है की जल्द ही कंपनी अपनी इस गाड़ी
की डिलीवरी शुरू करने की प्लानिंग करने जा रही है। इस कार में फीचर्स को बेहद ही सही ढंग
दिया जाएगा, 5 सीटर ये कार अभी पेट्रोल इंजन पर लॉन्च होगी, लेकिन सूत्र ये बात रहे हैं की इसका
इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी जल्द ही सामने आ सकता है। बाकि सभी गाड़ियों की ही तरह फ्रॉन्क्स में भी
पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग के साथ एयर कंडीशनर, आटोमेटिक
क्लाइमेट कंट्रोल जैसी खूबियां मिलने वाली हैं। मारुती सुजुकी नयी FRONX को 8 लाख रुपये की
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में बेचने की बात कह रही है, जिसे जानकारी काफी बेहतर मान रहे हैं