Tata Nexon

टाटा नेक्सन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक रही है. हालांकि, अगस्त और सितंबर 2022 के दौरान लगातार दो महीने तक नई मारुति ब्रेजा बिक्री के मामले में टॉप पर रही थी

Swipe up

Tata Nexon

लेकिन अब नेक्सन ने अक्टूबर 2022 के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी का खिताब फिर से हासिल कर लिया है

Swipe up

Tata Nexon

अक्टूबर 2022 में टाटा मोटर्स ने नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी की कुल 13767 यूनिट बेची हैं, जिसके साथ ही यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई

Swipe up

Tata Nexon

वहीं, मारुति ब्रेजा पिछले महीने टॉप-3 में भी अपनी जगह नहीं बना पाई. टाटा नेक्सन की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है

Swipe up

Tata Nexon

यह पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक ऑप्शन में पेश की जाने वाली एकमात्र एसयूवी है. टाटा नेक्सन एसयूवी का सीएनजी वर्जन भी तैयार किया जा रहा है, जिसे भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है

Swipe up

Tata Nexon

नया मॉडल दो ICE इंजन ऑप्शन के साथ आ सकता है, जो 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो-डीजल हो सकते हैं. Nexon EV को दो बैटरी पैक विकल्पों- 32kWh और 40kWh में पेश किया गया है, जिन्हें क्रमश: Prime और Max नाम दिया गया है.

Swipe up

Tata Nexon

हुंडई क्रेटा अक्टूबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रही है. हुंडई ने क्रेटा की 11880 यूनिट बेची हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में 6,455 यूनिट्स की बिक्री हुई थी

Swipe up

Tata Nexon

लिस्ट में तीसरे नंबर पर टाटा पंच सबकॉम्पैक्ट एसयूवी रही, जिसकी कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 10,982 यूनिट की बिक्री की जबकि पिछले साल इसी महीने में 8,453 यूनिट बिकी थीं.

Swipe up

Tata Nexon

पिछले 2 महीनों से लगातार सेगमेंट में टॉप पर रहने वाली मारुति ब्रेजा अक्टूबर 2022 में चौथे नंबर पर रह गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 8,032 यूनिट बेची थीं

Swipe up

Tata Nexon

जबकि इस साल अक्टूबर में 9,941 यूनिट बेचीं. साल-दर-साल आधार पर इसकी बिक्री में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Swipe up