भारत के दिलों में बसने वाली Apache RTR को आप जानते ही होंगे, पल्सर के साथ सबसे अधिक बिकने
वाली इस गाड़ी के नए अवतार ने सभी को अपना दीवाना बना लिया है, ऐसे में आपके लिए भी इसके बारे
में जानकारी लेना जरुरी है और आज हम आपको Apache RTR के फीचर्स से रूबरू करवाने जा रहे हैं
जो आपको भी पसंद आने वाली हैं। 1.18 लाख की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में आने वाली इस बाइक
के टॉप मॉडल को 1.25 लाख में ख़रीदा जा सकता है। 159.7 cc, SI, 4 stroke, Air cooled, SOHC,
Fuel Injection इंजन पर बनी Apache RTR में 8750 rpm पर 16.04ps की पावर और 7000 rpm पर
13.85nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता मौजूद है। डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, सिंगल चैनल
एबीएस के साथ ब्लूथूत कनेक्टिविटी जैसी खूबियां इस बाइक की परफॉरमेंस में बूस्ट का काम करने वाली हैं,
कस्टमर्स के मुताबिक पहले के सभी मॉडल इस बाइक के आगे कहीं भी नहीं टिकते हैं। हालाँकि कंपनी के
पास इससे भी धाकड़ इंजन वाली बाइक्स हैं, जिसकी बिक्री बताती है की ये कितनी शानदार और दमदार हैं