अगर आप एक बजट सीएनजी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये कारें आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकती हैं
मारुति कंपनी अपनी सिलेरियो कार के लिए 35.6 km/kg तक के माइलेज का दावा करती है. इस कार की कीमत 7.52 लाख रुपये ऑन रोड है
मारुति की बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल वैगन-आर दो सीएनजी विकल्प में उपलब्ध है. पहला वैगन-आर एलएक्सआई सीएनजी जिसकी कीमत 7.20 लाख रुपये
मारुति की एक और सीएनजी कार ऑल्टो ऑप्शनल एस-सीएनजी है. कीमत के मामले में ये पहले वाली दोनों कारों से कम है.
इस कार की कीमत 5.56 लाख रुपये (ऑन रोड) है. कंपनी इस कार के 31.5 km/kg तक माइलेज होने का दावा करती है.
अब नंबर आता है हुंडई की सीएनजी कार सेंट्रो का, ये भी पर एक अच्छा विकल्प है.अगर कीमत की बात करें तो ये कार आपको 6.10 लाख रुपये से लेकर 6.42 लाख रुपये (ऑन रोड) की मिलती है
टाटा की सीएनजी कार टिआगो भी एक अच्छा विकल्प है. अलग-अलग वेरिएंट्स के अनुसार इसकी कीमत 6.30 लाख रुपये से 7.82 लाख रुपये 9ऑन रोड) तक है.