Reanult kwid का नाम आपने सुना ही होगा, ऑल्टो के बाद छोटी गाड़ियों की रेंज में ये गाड़ी
सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कार है। Kwid में फीचर्स काफी सही हैं और ज्यादातर लोगों
को ये पसंद भी है, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक kwid के नए मॉडल को लेकर कंपनी
पूरी तरह से तैयार है, हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता। अगर पिछले
वेरिएंट की खूबियां देखें तो kwid में 999 सीसी का इंजन मिलता है, इस इंजन में 67.06 बीएचपी
की पावर जेनरेट करने की ताकत मौजूद है। कस्टमर्स से मिले अनुभव के आधार पर ये बात
पता चली है की kwid में स्पेस की थोड़ी कमी है, 5 सीटर ये कार चार लोगों के लिए कंफर्टेबल है।
ड्राइवर एयर बैग के साथ इस कार के ब्रेक सिस्टम में भी एडवांस रूप में देखा गया है। नए
वेरिएंट में डैशबोर्ड को थोड़ा ऊपर शिफ्ट करने की बात सामने आ रही है, साथ ही एक टच स्क्रीन
डिस्प्ले भी मिलेगी जिसकी मदद से कार की बेसिक खूबियां को कंट्रोल करना आसान हो जाएगा