भारत में कम दाम में अच्छी माइलेज वालीं कारों की खूब डिमांड है।
Suzuki s-presso 3-4 लोगों की फैमिली वाले अब भी सस्ती हैचबैक कारें ही पसंद करते हैं।
कम दाम होने की वजह से इनकी अच्छी बिक्री होती है।
लोगों को 4-5 लाख रुपये तक की कार मिल जाए, जो माइलेज में भी अच्छी हो तो वह उसे खरीदना पसंद करते हैं।
4 लाख रुपये से कम में बजाज क्यूट और डैटसन रेडी-गो जैसी कार भी है।
Suzuki s-presso 796 cc सीसी की इस 5 सीटर मैनुअल कार की माइलेज 22.05 kmpl तक की है।
998 cc तक के पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन वाली इस कार की माइलेज 21.4 kmpl तक की है।
Suzuki s-presso 799 cc के पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन वाली इस सस्ती हैचबैक की माइलेज 20.71 kmpl तक की है।