टोयोटा मोटर्स ने अपनी पुरानी फॉर्च्यूनर के लुक को नया कलेवर दे दिया है, देखने में ये काफी हद तक फॉर्च्यूनर 2023 से

,

मेल खा रही है लेकिन इसके फीचर्स में आपको ज्यादा बड़े बदलाव नहीं देखने को मिलेंगे। अगर इस धाकड़ कार

,

में मिलने वाले कुछ बेहतरीन फीचर्स पर ध्यान केंद्रित करें तो पता चलता है की इसके इंजन को पहले की

,

हो तरह दमदार रखा गया है, ये फैसला कस्टमर्स से मिले रिव्यू के आधार कार लिया गया है। फॉर्च्यूनर के

,

इंटीरियर में एक टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगी, जिसके माध्यम से आप इसमें ऑटो ऑटोमैटिक क्लाइमेट

,

कंट्रोल, म्यूजिक, जीपीएस नेविगेशन, रियल टाइम लोकेशन जैसे फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं।

,

सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर एयर बैग, पैसेंजर एयर बैग और कंफर्ट के लिए एयर कंडीशनर का सपोर्ट

,

दिया जा रहा है। पिछले मॉडल के जैसे ही इसमें भी एबीएस की सुविधा दी जा रही है, ये आपके सफर को

,

पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित और बेहतर बनाने का काम करेगा। अगर आप भी इस कार को देखकर

,

झूम उठे हैं तो बस कुछ समय का इंतजार और, उसके बाद सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आएगी नई फॉर्च्यूनर

,