भारतीय मार्केट के साथ-साथ दुनियाभर में Hyundai Creta को बहुत पसंद किया जाता है।
भारत के मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली Mid Size SUV Creta के अपडेटेड मॉडल को इस साल के अंतिम छह महीने में लाया जा सकता है।
Hyundai Creta में नए लुक के साथ कई नए फीचर्स भी एड किए गए हैं।
Hyundai Creta का फ्रंट डिजाइन हुंडई टकसन (Hyundai Tucson) से इंस्पायर्ड लगता है।
Hyundai Creta में इंटेग्रेटेड एलईडी डीआरएल और नया ग्रिल है. बंपर और एयर इनटेक का डिजाइन भी अब पहले जैसा नहीं रहा।
Hyundai Creta ने टेल लाइट्स को कनेक्ट करने वाली एलईडी पट्टी को भी हटा दिया है।
Hyundai Creta के इंटीरियर में ऑल ब्लैक थीम (All Black Theme) इस्तेमाल की गई है।
Hyundai creta में एडीएएस, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, अपडेटेड कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी समेत 360 डिग्री कैमरा भी है।
Hyundai Creta में 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।
Hyundai Creta आपको 3 इंजन ऑप्शन्स देगा. इन ऑप्शन्स में 1.5L NA पेट्रोल (113bhp), 1.5L टर्बो-डीजल (113bhp) और 1.4L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (138bhp) होंगे।