स्पोर्ट्स बाइक्स के सेक्शन में खुद को मजबूत करने की फीरक में जुटी Suzuki ने काफी
Swipe up
हद तक सफलता प्राप्त कर ली है, अभी जो बाइक आप अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं ये
V-Strom SX है। फीचर्स के लिहाज से ये बाइक काफी दमदार है, इसमें मिलने वाली
खूबियां आपको अपना दीवाना बनाने वाली हैं। 249.3cc इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने
वाली V-Strom SX में 26.5 Ps की पावर और 22.2 Nm का टॉर्क देने की क्षमता मौजूद है,
डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, नेविगेशन के साथ इसके
लिए आपका रोमांच और भी बढ़ने वाला है। 12 लीटर का फ्यूल टैंक आपके सफर में
काफी मददगार शाबित होने वाल है। इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.12 लाख
रुपये तय की गयी है, ऐसे में ये आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। V-Strom SX को
खास तौर पर एडवेंचर के लिए बनाया गया है और ये नाम के मुताबिक परफॉर्म भी करती है