स्पोर्ट्स बाइक के सेक्शन में एक बड़ी रेंज लेकर चलने वाली Tvs मोटर्स ने पिछले साल ही अपने Tvs
Raider को लॉन्च किया था और अब ये बाइक सड़कों पर दौड़ते हुए देखी जा सकती है, कम कीमत
में बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली Tvs Raider को अबतक काफी पसंद किया गया है, आइए
जानते हैं की कौन-कौन से फीचर्स इस बाइक को खास और दमदार बना रहे हैं। 85,973 रुपये की
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Raider में 6000 rpm पर 11.2nm का टॉर्क और 7500
rpm पर 11.38ps की पावर देने की वाला 124.8 cc डिस्प्लेसमेंट इंजन दिया गया है। लंबी दूरी के
सफर को आसान बनाने के लिए 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिल रहा है, जिसे फुल करने पर 670km का
दूरी आसानी से तय की जा सकती है। इसका सीधा मतलब है की ये बाइक 65 से 67kmpl का माइलेज
दे रही है। डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमेटीर, एसबीएस ब्रेकिंग सिस्टम और नेविगेशन जैसी
खूबियां इसके प्रति आपका आकर्षण बढ़ाने वाली हैं। रेडर के अगले टायर में डिस्क और पिछले में ड्रम ब्रेक है