जीप मोटर्स की सबसे धाकड़ गाड़ियों में से एक Jeep meridian ने पुरे भारत में तहलका मचा रखा है,
ऐसे में आपके लिए हम इससे जुड़ी कुछ बेहद ही अहम जानकरियां लेकर आ चुके हैं। ये कार हर
लिहाज से आपको अपनी ओर आकर्षित करने वाली है, अगर आपने अभी तक इसके बारे में कोई
जानकारी नहीं जुटाई है तो चिंता की कोई बात नहीं। चलिए बिना किसी देर के जानते हैं की क्या खास
होने वाला है Jeep meridian में, 7 सीटर ये कार suv बॉडी पर डिज़ाइन हुई है। लम्बी दुरी के लिए
इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक मिलने वाला है, 1956cc का इंजन 167.67bhp की पावर और 350Nm का
पीक टॉर्क देने की क्षमता रखता है। आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आपके सफर का अनुभव पूरी तरह से
बदलने वाला है, ड्राइवर एयर बैग, पैसंजर एयर बैग, एयर कंडीशनर, पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट और
पार्किग सेंसर के साथ ये कार और भी बेहतरीन हो जाती है। 15.7kmpl की माइलेज शानदार मानी जा रही है,
जीप मोटर्स ने meridian को 29.90 लाख की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है, ये कार जबरजस्त है