कंपनी ने साल 2022 में अपनी कारों की बिक्री में 62 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की है
कंपनी लगातार अपनी कारों के पोर्टफोलियो को भी अपडेट करती रहती है.
इस वेरिएंट के जरिए कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) फीचर को जोड़ा है
यह एक ऐसा फीचर है, जो 5 स्टार Global NCAP रेटिंग हासिल करने के लिए अनिवार्य है.
महिंद्रा ने इस E वेरिएंट को XUV700 के MX, AX3 मैनुअल और AX5 पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में दिया है
XUV700 ने व्यस्क सुरक्षा के लिए 17 में से 16.03 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 41.66 अंक हासिल किए.