Toyota Fortuner की कीमतें 32.59 लाख रुपये से 50.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच हैं
SUV दो ट्रिम्स में हो सकती है: स्टैंडर्ड और लेगेंडर। SUV स्पोर्टी दिखने वाले GR-S ट्रिम में भी उपलब्ध है
और एक 2.8-लीटर टर्बो-डीजल इंजन (204PS और 500Nm)। Fortuner में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प भी हैं
इसमें 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, किक-टू-ओपन पावर्ड टेलगेट और एंबियंट लाइटिंग भी मिलती है।