कार सेगमेंट में लगातार धमाका कर रही टाटा मोटर्स एक के बाद एक गाड़ियां लॉन्च कर रही है
और इन सबसे बड़ी बात ये है की इलेक्ट्रिक कारों के मामले में भी कंपनी बिलकुल भी पीछे
नहीं है। अभी जो कार आपके स्क्रीन पर मौजूद है इसे कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है
हुआ है, मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गेयर बॉक्स इस कार को और भी दमदार बना रहे हैं।
कंपनी ने इस मॉडल को 5.45 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है जो इसके
टॉप वेरिएंट के साथ 7.90 लाख तक जाती है, पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, पैसंजर एयर बैग,
ड्राइवर एयर बैग के साथ सेफ्टी कई गुना तक बढ़ जाती है। दावे के मुताबिक टिआगो का नया वेरिएंट
26.49 km/kg का माइलेज देता है, जोकि इसके पेट्रोल वेरिएंट से काफी हद तक बेहतर लग रहा है।