Bajaj motors की सबसे सफल गाड़ियों में से एक Pulsar के नए मॉडल ने सभी को हैरान कर दिया है,
अभी जो बाइक आप अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं ये Pulsar NS200 है। इस बाइक के फीचर्स
काफी सही हैं, 199cc इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली ये बाइक 8,000rpm पर 18.74nm का
टॉर्क और 9,750rpm पर 24.5ps की पावर देने की ताकत रखता है। बजाज ने Pulsar NS200 के
दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक का सपोर्ट दे रखा है, सिंगल चैनल एबीएस के साथ इसकी सुरक्षा और
मजबूत हो जाती है। 40.84kmpl की माइलेज सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन रही है, 12 लीटर का
फ्यूल टैंक भी दिया गया है Pulsar NS200 में। डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर,
मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है, अगर इस बाइक की कीमत देखें
तो पता चलता है की कंपनी ने Pulsar NS200 को 1.41 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में
लॉन्च किया है जो इसके टॉप वेरिएंट के साथ 1.48 लाख तक जाती है। ये बाइक बेहद ही दमदार है